Tranding
Mon, 07 Jul 2025 12:55 PM
अपराध / Dec 15, 2023

कोहना पुलिस ने एक अभियुक्त नाजायज गांजा के साथ किया गिरफ्तार।

हफ़ीज अहमद खान

कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।

पुलिस आयुक्त कानपुर नगर, पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल, अपर पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल, व कर्नलगंज के कुशल निर्देशन में व थाना प्रभारी कोहना के कुशल पर्यवेक्षण में थाना कोहना की पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में दौराने रात्रि गस्त, देखभाल क्षेत्र रोकथाम जुर्म चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति तथा मादक पदार्थों की बिक्री एवं तस्करी की रोकथाम, तलाश वारंटी, तलाश वांछित अभियुक्तगण लूट एवं नकबजनी के अभियुक्तगण का सत्यापन एवम निरोधात्मक कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अभियुक्त मो० अजीज उर्फ भईया पुत्र मो० हनीफ नि० 14/67 बिजली घर लाल इमली थाना कर्नलगंज उम्र करीब 35 वर्ष को मय नाजायज । किलो 100 ग्राम गांजा व एक अदद स्कूटी नं०- यू0पी078 एफ0के0 0490 टीवीएस जूपीटर रंग काला अन्तर्गत धारा 207 एम0बी0 एक्ट के चौकी क्षेत्र आर्यनगर थाना कोहना से गिरफ्तार किया गया है।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
47

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap