कोल्ड ड्रिंक और तेल कारोबारी को गोली मारकर अपराधियों की हत्या
रिपोर्ट :विनोद विरोधी
गया ।गया में कोल्ड ड्रिंक व तेल केकारोबारी की हत्या कर दी गई है। घटना को अपराधियों ने शुक्रवार की देर संध्या को तब अंजाम दिया जब कारोबारी अपनी दुकान पर था। बिजली के गुल रहने के बीच उसके सीने में गोली मार दी गई। गोली मारने की घटना के बाद उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। जानकारी के अनुसार यह घटना गया जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र की है। वजीरगंज थाना के अमेठी पंचायत के महुएत गांव में शुक्रवार की देर शाम को तेल और कोल्ड ड्रिंक के कारोबारी को गोली मार दी गई। गोली मारने की घटना का पता चलते ही परिजन उसे लेकर इलाज के लिए तुरंत वजीरगंज सरकारी अस्पताल पहुंचे, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। कारोबारी के मृत घोषित होते ही परिजनों में चीत्कार मच गया है।बताया जाता है, कि घटना को तब अंजाम दिया गया, जब बिजली गुल थी।अंधेरे का लाभ उठाकर अपराधियों ने कारोबारी सुमिन्द्र साव 42 वर्ष को गोली मारी और मौके से भाग निकले। अपराधी हाथ में पिस्टल लहराते हुए सरेआम भागे। वहीं, फायरिंग की आवाज के बाद लोगों को शक हुआ, तो मौके पर पहुंचे। देखा तो सुमिन्द्र को गोली मारी गई थी।वहीं, इस संबंध में मृतक सुमिन्द्र साव के भाई विजय साव ने बताया कि अभी उसकी शादी भी नहीं हुई थी। वह दिव्यांग था और बिल्कुल ही सीधा-साधा आचरण का था।