Tranding
Mon, 07 Jul 2025 07:24 AM

बेतिया पुलिस नेअपराधी व अपराध पर लगाम लगाकर कीर्तिमान किया स्थापित

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार

बेतिया पुलिस प्रशासन ने अपराधी औरअपराध पर लगाम लगाकर एक कृतिमान स्थापित कर दिया है।पुलिस लगातारअपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई कर रही है।अपराधी गतिविधियों पर नजर रखने वालेआपराधिक मामले में फरारआरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है।बेतिया पुलिस ने मार्च महीने की कार्रवाई का रिपोर्ट कार्ड जारी किया है।पुलिस ने मार्च महीने में 788 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।बेतिया पुलिस प्रशासन हत्याकांड और लूट के मामले में पांच,आर्म्स एक्ट में 9 अपराधियों को गिरफ्तार किया है,जबकि एससी/ एसटी कांड में,9 लोकसेवक पर हमले के मामले में 7, अपहरण के कांड में 11, एनडीपीएस एक्ट में 9, पोक्सो एक्ट में 8,हत्या के प्रयास के मामले में 62,दंगा के मामले में तीन,चोरी के कांड में 24,उत्पादअधिनियम में 295 एवं अन्य कांड में 59 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।बेतिया पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए 271 वारंटी को भी गिरफ्तार किया है। विगत एक माह में पुलिस ने तीन हथियार,तीन कारतूस, तीन खाली कारतूस जप्त की है,जबकि 78.96 किलोग्राम गांजा,22.4 किलोग्राम चरस, 3353.805 लीटर देसी शराब 140 8.255 लीटर विदेशी शराब जप्त किया गया है। विभिन्न थाने की पुलिस ने 69 दो पहिया वाहन,चार अदद चार पहिया वाहन,तीन ट्रैक्टर और एक अन्य वाहन,पांच मोबाइल फोन,12657 रुपया और 400 नेपाली रुपया जप चुकी है,40 मवेशियों को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया गया है। 

बेतिया पुलिस प्रशासन ने वाहन चालकों से 75 लाख का जुर्माना भी वसूल किया है, बेतिया यातायात पुलिस ने मार्च माह में 4729 वाहन चालकों से 75.6 लाख जुर्माना की वसूली की गई है, बिना हेलमेट वाले 3262 वाहन चालकों से 32 लाख 62 हजार,ट्रिपल लोडिंग वालों से 593 बाइक चालकों से 5 लाख 93 हजार बाइक चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करने वाले तीन चालको 1.50 हजार जुर्माना की राशि वसूल की है,बिना ड्राइविंग लाइसेंस वाले 425 वाहन चालकों से 20 लाख 25 हजार वसूला गया है।

यातायात नियम को उल्लंघन करने वालों से 5 लाख की वसूली की गई है,वहीं बिना सीट बेल्ट वाले 87 लोगों से 87 हजार,बिना नंबर प्लेट वाले 36 वाहन चालकों से18 हजार रुपया जुर्माना वसूल किया गया है,जबकि नो पार्किंग में वाहन लगाने वाले 71 वाहन मालिकों से 35 हजार 500, बिना इंश्योरेंस वाले 470 वाहन चालकों से 9 लाख 54 हजार अन्य यातायात नियम के उल्लंघन करने वाले 456 वाहन मालिकों से 5 लाख 16 हजार 500 जुर्माना वसूल किया गया है।

India khabar
32

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap