भूमिहीनों को वासगीत पर्चा देने की मांग को लेकर संगोष्ठी का आयोजन
रिपोर्ट:विनोद विरोधी
गया, बिहार
मजदूर किसान समिति एवं जनमुक्ति संघर्ष वाहिनी के तत्वाधान में जिले के डोभी प्रखंड के पचरतन पंचायत अंतर्गत मोहनडीह गांव में भूमिहीनों को बासगीत पर्चा देने एवं वनाधिकार कानून को लागू करने को लेकर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय भूमिहीन महिला व पुरुष मजदूर उपस्थित रहे।इस मौके पर उपस्थित मजदूर किसान समिति के प्रदेश अध्यक्ष अशोक प्रियदर्शी ने बताया कि राज्य सरकार यदि भूमि मजदूरों को वासगीत पर्चा नहीं देती है,तो जिलाधिकारी गया के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा।संगोष्ठी में मौजूद अन्य लोगों में रामस्वरूप मांझी, सोमर सिंह भोक्ता,परशुराम मांझी, रामकृत मांझी, बुधन सिंह भोक्ता,राहुल मांझी, रेहाना खातून, राजकुमार प्रजापति, हेमंती देवी आदि शामिल थे ।