मदरसा अहसनुल मदारिस कदीम का जश्ने दस्तारे फजीलत व अमीने शरीअत कान्फ्रेंस की तैयारियां पूर्ण।
हफ़ीज अहमद खान
कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।
शहरे कानपुर का मरकजी व कदीमी मदरसा अलजामे अतुल अरबिया अहसनुल मदारिस कदीम नई सड़क कानपुर का सालाना जिसने दस्तारे फजीलत बनाम अमीने शरीयत कॉन्फ्रेंस की तैयारियां पूर्ण हो चुकी है जलसा ए आम अमीने शरीयत कॉन्फ्रेंस व जश्ने दस्तारे फजीलत मदरसे के मेन गेट के सामने आयोजित होगीl जिसकी सरपरस्ती अताए सरकारें ताजुल औलिया शेखे तरीक़त हज़रत अल्लामा अलहाजुश्शाह सय्यद गुलज़ार इस्माईल साहब वास्ती क़ाज़ी ए शहर लखनऊ व सज्जादा नशीन खानकाहे मसौली शरीफ फरमाएंगे और मुख्य वक्ता के तौर पर हज़रत अल्लामा मुफ्ती मसीहुद्दीन साहब उतरौला उत्तर प्रदेश व हज़रत अल्लामा मुफ्ती मोहम्मद उमर नूरानी साहब गया बिहार तशरीफ़ ला रहे हैंlशाएरो में कारी इकबाल बेग कादरी, क़ारी जाकिर इसमाईली बहराइच, हाफिज मोहम्मद रजा दरभंगा,कलीम दानिश कानपुरी नातों मंकबत पेश करेंगे।कांफ्रेंस की अध्यक्षता मुफ्ती ए आज़म कानपुर हज़रत अल्लामा मुफ्ती मोहम्मद इलियास खां नूरी करेंगे और संचालन की जिम्मेदारी मौलाना आफाक रज़ा मुशाहिदी अंजाम देंगे ।मदरसे के 40 साला मैनेजर अल्हाज मुमताज अहमद सिद्दीकी ने बताया कि कांग्रेस की तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं पूर्व परंपराओं के अनुसार इस बार भी इंशाल्लाह ताला इतिहासिक कॉन्फ्रेंस आयोजित होगी जिसमें मदरसे से शिक्षा पूर्ण कर चुके छात्रों की दस्तारे फजीलत (सनद) से नवाजा जाएगा और इसलाहे मुआसरा की कोशिश की जाएगी मदरसे के प्रिंसिपल मौलाना मुफ्ती मोहम्मद हनीफ बरकाती साहब मुफ्ती शहर कानपुर ने इस कॉन्फ्रेंस में कसीर तादात में शिरकत की दिली गुजारिश की है।