55 लाख की ठगी सिक्योरिटी कंपनी के निदेशक ने की
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
एक सिक्योरिटी कंपनी के निदेशक ने जोगापट्टी के शिवराजपुर,वार्ड नंबर 6 निवासी,रमेश महतो से 55 लख रुपए की ठगी के मामले में मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। थानाअध्यक्ष,अभिराम सिंह ने संवाददाता को बताया कि रमेश महतो की शिकायत पर थाने के कृष्णनगर परबतिया टोला निवासी,मां कालिका सिक्योरिटी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक,नवीन कुमार,उम्र 35 वर्ष के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामले की जांच दरोगा अमरजीत कुमार पाठक कर रहे हैं,जांच में दोषी पाए गए व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।प्राथमिकी में रमेश महतो ने बताया है कि नवीन कुमार से उनकी पुरानी मित्रता थी,उसने सिक्योरिटी गार्ड के भुगतान के दिए 55 लाख रुपया की आवश्यकता बताते हुए कर्ज मांगा,उसने दुर्गा पूजा के बाद पैसा लौटाने की बात कही,रमेश ने नवीन पर विश्वास कर 55 लाख रुपया बीते14 फरवरी 2024 को दे दिया। नवीन नेअपने लेटर पैड पर गांव के समक्ष एकरनामा बनाकर रमेश को दे दिया। समय बीतने पर रमेश ने पैसा मांगा तो नवीन ने 2 महीने का समय मांगा,बोले के फरवरी 25 के प्रथम सप्ताह में पैसा वापस कर दूंगा।नवीन के द्वारा दिए गए चेक को रमेश ने अपने खाते में डाला तो वह बाउंस कर गया।