घर से गायब पत्नी की खोज में पति ने कराया प्राथमिकी।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
नगर के एक मोहल्ले से 19 वर्षीय एक महिला लापता हो गई है। इस मामले में उक्त महिला के पति ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी में उन्होंने एक मोबाइलधारक को महिला को बहला फुलाकर भाग ले जाने की आशंका जताई है। पुलिस को दिए आवेदन में महिला के पति ने कहा है कि विगत के 7 जनवरी को उसकी पत्नी घर से निकली थी,लेकिन वापस नहीं आई,जब वहअपनी पत्नी की बहन का इलाज करा कर आया तो देख कि घर पर उसकी पत्नी नहीं है, आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर भी कुछ पता नहीं चला,वह पत्नी के मायके भी संपर्क किया लेकिन वह वहां भी नहीं पहुंची थी,काफी खोजबीन के बाद उसका पता नहीं चला,पति ने संवाददाता को बताया कि घटना के दिन उसके मोबाइल फोन पर एक नंबर से मिस्ड कॉल आया था, इस नंबर पर कॉल रिटर्न करने पर कोई रिसीव नहीं कर रहा है,पति ने आशंका जताई है कि उसकी पत्नी को लेकर उक्त मोबाइल धारक भाग गया है।