बेतिया स्टेशन पर मालगाड़ी की चपेट में आने से युवक हुआ जख्मी,स्थिति गंभीर।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।
नरकटियागंज सुगौली रेल खंड स्थित बेतिया स्टेशन पर रात माल ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया,जख्मी युवक बानुच्छपर ओ पी वार्ड नंबर 28निवासी,सुशील दास के पुत्र राजन कुमार,उम्र 28 वर्ष का इलाज गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल बेतिया के इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है। अस्पताल के डॉक्टर ने संवाददाता को बताया कि युवक का दोनों पैर जख्मी है, जिसका हालत गंभीर है,इलाज किया जा रहा है।अस्पताल के नाका थाना प्रभारी,श्याम किशोर प्रसाद ने भी संवाददाता को बताया कि घटना की जानकारी मिली है, फिलहाल जख्मी का इलाज किया जा रहा है,मगर स्थिति दयनीय बनी हुई है,मामले में कार्रवाई के लिए संबंधित थाने को भेजा जाएगा।