कांग्रेस अपनी बिखरी जमीन तलाशने गया पहुंचे राहुल टीम के प्रभारी
पार्टी का निर्णय हुआ तो अकेले बिहार विधानसभा का लड़ेंगे चुनाव
गठबंधन के भी हम नहीं हैं खिलाफ
रिपोर्ट:विनोद विरोधी
गया, बिहार
राहुल गांधी के टीम में शामिल मध्य प्रदेश के रहने वाले राजीव प्यासी आज पर्यवेक्षक बनकर कांग्रेस की बिखरी हुई जमीन को तलाश करने गया पहुंचे। इस दौरान वे जिले के बोधगया,डोभी एवं बाराचट्टी के कांग्रेस समर्थकों से रूबरू हुए ।श्री प्यासी ने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी युवाओं की जान हैं, वह जाति धर्म से ऊपर उठकर जनहित का काम कर रही हैं। गांव व बूथ स्तर तक अपने संगठन को विस्तार करेगी। उन्होंने कहा कि मौजूदा केंद्र की सरकार गरीब विरोधी सरकार है तथा गरीबों के बीच धार्मिक उन्माद फैलाकर शासन सत्ता में बैठी हैं। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि हम आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर समर्थकों के बीच जा रहे हैं और हमारी प्राथमिकता बूथ लेवल तक है।उन्होंने कहा कि हम बिहार विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव में भी बेहतर प्रदर्शन कर चुके है, हमें किसी भी दल को कमजोर करने की नीयत नहीं है और ना ही फिलवक्त हम किसी से सांठ- गांठ के खिलाफ है। यदि केंद्रीय कमेटी का निर्णय हुआ तो हम पूरे बिहार में भी सभी सीटों पर चुनाव लड़ सकते हैं और अपनी ताकत का इजहार कर सकते है। इस मौके पर मौजूद पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष व प्रदेश कमेटी के सदस्य चंद्रिका प्रसाद यादव ने कहा कि भाजपा द्वारा कांग्रेस पार्टी पर लगातार हमले हो रहे हैं ,लेकिन पार्टी अपने कार्यकलापों के बदौलत आगे बढ़ने का काम कर रही हैं। उन्होंने कांग्रेस के कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों की चर्चा की। वहीं भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बता दे कि वह देश में धार्मिक उन्माद के अलावा कौन सा विकास का कार्य किए है? इस मौके पर उपस्थित अन्य लोगों में अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रामसेवक प्रसाद बौद्ध, जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार निराला, राम उदय प्रसाद ,बोधगया प्रखंड अध्यक्ष शिव शंकर प्रसाद ,मुखिया संजीव कुमार, विष्णु देव मांझी ,छेदी प्रसाद समेत अन्य लोगों ने भी अपने विचार व्यक्त किये कार्यक्रम का संचालन प्रखंड अध्यक्ष रेवती रमण ने की।