फर्जी शिक्षिका की खुली पोल छोटी बहन की प्रमाण पत्र पर कर रही थी नौकरी
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
फर्जी शिक्षिका बनकर विद्यालय में कार्य कर रही एक शिक्षिका का पोल आखिर खुल ही गया। यह फर्जी शिक्षिकाअपनी छोटी बहन के प्रमाण पत्र पर वर्ष 2006 से शिक्षिका के पद पर काम कर रही थी। यह घटना भीतहां प्रखंड के भवानीपुर प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत,अनीता कुमारी(अनिता गुप्ता) की नौकरी पर प्रश्न खड़ा हो गया है,उसकी छोटी बहन ने आरोप लगाया है किअनीता ने उसके शैक्षणिक प्रमाण पत्रों का उपयोग कर फर्जी तरीके से शिक्षक की नौकरी हासिल की,छोटी बहन जो खुद को असली अनीता गुप्ता बता रही है,उसका दावा है कि उसकी बड़ी बहन मुन्नी गुप्ता ने धोखाधड़ी कर 2006 में शिक्षक की नौकरी पाई,उसने बताया कि यूपी के पडरौना ब्लॉक से जारी पारिवारिक सूची के अनुसार,स्वर्गीय बैजनाथ गुप्ता की बड़ी बेटी मुन्नी गुप्ता,मंझली बेटी, अनीता गुप्ता और फिर अन्य भाई-बहन है,छोटी बहन के अनुसार उसने 2002 में मैट्रिक और 2004 में इंटर की परीक्षा पास की थी,जबकि उसकी बड़ी बहन,मुन्नी गुप्ता दसवीं में फेल होने के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी। वहअपने आधार कार्ड,मतदाता सूची, राशन कार्ड को साक्षय के रूप में प्रस्तुत कर रही है।शिक्षिका अनिता कुमारी उर्फअनीता गुप्ता का कहना है कि वही असली अनीता गुप्ता है, उन्होंने 2006 में इसी नाम से शिक्षक की नौकरी पाई थी, उन्होंने खुद को मुन्नी गुप्ता बताए जाने केआरोपी को सिरे से ही खारिज किया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए भीतहां प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कृषनंदन राय ने बताया कि शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है,संबंधित दस्तावेजों की मांग की गई है,साथ ही वरीय अधिकारी को भी इसकी जानकारी दे दी गई है।