Tranding
Sun, 06 Jul 2025 11:31 PM

जन्दाहा बाज़ार स्थित कब्रिस्तान के दर्जनों कब्र को तोड़ने वाले भू अर्जन पदाधिकारी को अविलंब निलंबित किया जाए : अली इमाम भारती

रिपोर्ट मोहम्मद आसिफ अता

पटना/हाजीपुर (वैशाली) बिहार

आप सबकी आवाज(आसा) पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अली इमाम भारती ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा है कि बिहार में बड़े पैमाने पर कब्रिस्तान की लूट सरकारी मशीनरी के द्वारा किया जा रहा है।जिसके तहत जन्दाहा थाना क्षेत्र के खाता संख्या-533,खेसरा संख्या-542,रकवा-0.12 डिसमिल जो बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड पटना से निबंधित है को स्थानीय भू अर्जन पदाधिकारी के द्वारा दर्जनों से अधिक कब्र को तोड़कर सड़क निर्माण कराया जा रहा है।जो अत्यंत निंदनीय है।श्री भारती अपने आवास पर मीडिया से वार्ता के दौरान कहा कि एक तरफ बिहार सरकार एक तरफ कब्रिस्तान की घेराबंदी करा रही है तो दूसरी तरफ प्रशासन के द्वारा कब्रों को शहीद कर असंवैधानिक कार्य कर रही है।श्री भारती ने बिहार के माननीय मुख्य मंत्री से मांग किया है कि कब्रिस्तान पर से हो रहे सड़क निर्माण को अविलंब रोका जाए एवं भू अर्जन पदाधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाए अन्यथा मुसलमानों के द्वारा जन आंदोलन चलाया जाएगा।जिसका खामियाजा बिहार सरकार को भुगतना पड़ेगा।ज्ञात हो कि इस कब्रिस्तान के संबंध में माननीय उच्च न्यायालय पटना और ट्रिब्यूनल कोर्ट पटना में केस चल रहा है।जो माननीय न्यायालय की अवहेलना है।इस अवसर पर भाकपा माले नेता राजू वारसी,संगठन सचिव मोहम्मद जमशेद आलम उर्फ प्यारे मौजूद थे।

Karunakar Ram Tripathi
42

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap