करंट लगने से माँ-बेटी की दर्दनाक मौत, मचा कोहराम
रिपोर्ट मोहम्मद आसिफ अता
हाजीपुर(वैशाली) बिहार
जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत माइल पकड़ी गांव में करंट लगने से मां बेटी की दर्दनाक मौत हो गई है।मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। हालांकि की परिजनों द्वारा तुरंत सदर अस्पताल हाजीपुर लाया गया डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है।मृतका माइल पकड़ी गांव निवासी अनिल चौधरी के पत्नी संगीता देवी (40 वर्ष) और उन्हीं के पुत्री प्रियंका कुमारी (18 वर्ष) वर्षीय बताई गई है जो तीन बहन दो भाई में दूसरी है और वो स्नातक पार्ट वन में पढ़ाई करती थीं। प्रियंका स्नान करने के दौरान गिला कपड़े को सुखाने के लिए टांगने गई थी तभी बिजली पोल से लटके नंगे तार से स्पष्ट कर गए थे। करंट की चपेट में आने से प्रियंका कुमारी चिल्लाने लगी।जैसे ही लोगों की नजर पड़ी तो शोरगुल हुआ और मां खाना बनाना छोड़कर बेटी को बचाने गई लेकिन उसकी मां संगीता देवी भी करंट के चपेट में आ गई।घटना में दोनों मां बेटी की मौत हो गई।मृतका संगीता देवी के पति मजदूर है। मृतका संगीता देवी के तीन लड़की और दो लड़के हैं।किसी की शादी नहीं हुई है।सभी फिलहाल पढ़ाई करते हैं।इस घटना के संबंध में मृतका के पति अनिल चौधरी ने कहा कि बेटी स्नान करने कुवां पर गई थी।इसी दौरान कपड़े टांगने के दौरान करंट लग गया शोरगुल होने पर पत्नी को कुछ समझ नहीं आया और उसे हटाने गई थी।तभी वो भी करंट के चपेट में आ गई थी।घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।घटना के संबंध में बिदुपुर थाना अध्यक्ष अरुण कुमार ने कहा कि करंट लगने से मां बेटी की मौत हुई है।मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।