भीषण ठंड को देखते हुए 31 जनवरी तक आंगनबाड़ी केंद्रों पर पढ़ाई रहेगी बाधित।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।
जिला में कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर चल रहे पठान-पाटन को 31जनवरी तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।आईसीडीएस के निदेशक ने अपने आदेश में कहा है कि इस समय राज्य में ठंड का प्रकोप जारी है,ठंड की वजह से केंद्र पर बच्चों की उपस्थिति प्रभावित हो सकती है,साथ ही बच्चे बीमार पड़ सकते हैं,ऐसे में ठंड को देखते हुए सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को 31जनवरी तक बंद रखने का आदेश निर्गत किया गया है।