Tranding
Mon, 07 Jul 2025 12:12 PM

बेतिया रेलवे स्टेशन पर चल रही है रेल पाठशाला 40 बच्चे अध्यनरत।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।

बेतिया रेलवे स्टेशन पर एक अनोखा रेल पाठशाला 40 बच्चों परआधारित शुभारंभ की गई,इस रेल पाठशाला में काफी बच्चे पढ़ रहे हैं,प्रतिदिन तीन बजे से 5:00 बजे तक बच्चों को इस रेल पाठशाला में पढ़ाया जाता है,इतना ही नहीं बच्चों के रेल पुलिस की तरफ से पढ़ने के लिए हिंदी,इंग्लिश की किताब,कॉपी,पेन,पेंसिल के साथ-साथ अन्य सामान भी उपलब्ध कराया गया है। बच्चे भी इस पाठशाला में मन लगाकर पढ़ते हैं,इस रेल पाठशाला की शुरुआत 40 बच्चों को पढ़ने से की गई,रेल पुलिसअधीक्षक,कुमारआशीष ने संवाददाता को बताया कि रेल पाठशाला की शुरुआत की गई है,जिसके अंतर्गत बेतिया रेलवे स्टेशन पर रेल पाठशाला चलाई जा रही है,इस पाठशाला मेंअनाथ और गरीब बच्चों की शिक्षा दी जा रही है, ताकि वह भी सही गलत में फर्क समझ और शिक्षा से जुड़े

इस पाठशाला में रेलवे स्टेशनों या फिर सड़कों पर घूमने वाले गरीब और अनाथ बच्चे यहां शिक्षा पाते हैं,शिक्षा नहीं मिलने के कारण वह चोरी चकरी करते हैं,यह बच्चे स्कूल नहीं जाते हैं,घर पर भी नहीं पढ़ पाते हैं,इधर-उधर आवारागर्दी करते रहते हैं,कूड़ा चुनते रहते हैं।इसी कारणवश बेतिया रेलवे स्टेशन पर रेल विभाग के द्वारा रेल पाठशाला का शुभारंभ किया गया है।

India khabar
43

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap