विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष में स्वास्थ्य संवाद वेविनार आयोजित।
सुरक्षित स्वास्थ्य वातावरण निर्मित करने हेतु व्यक्तिगत स्तर पर प्रयास करने होंगे- सुश्री निहारिका मीणा
गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं व सुविधाओं तक हर नागरिक की पहुँच हो- संध्या गौतम
डाॅ. रामजी शरण राय
दतिया मध्य प्रदेश।
विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष में वर्ष-2024 की थीम "हमारा स्वास्थ्य हमारा अधिकार" विषय पर आधारित अनवरत स्वास्थ्य संवाद वेबीनार का आयोजन मातृत्व स्वास्थ्य हकदारी अभियान मध्यप्रदेश के तत्वावधान में आयोजित किया गया।
आयोजित हमारा स्वास्थ्य, हमारा अधिकार स्वास्थ्य संवाद वेविनार में मुख्यअतिथि सुश्री निहारिका मीणा सहायक संचालक जन संपर्क विभाग दतिया, अध्यक्षता सुश्री संध्या गौतम शहर नेटवर्क नई दिल्ली ने की। उक्त आयोजन रामजीशरण राय राज्य समन्वय समूह (MHRC MP) के समन्वय से आयोजित किया गया।
मुख्य अतिथि सुश्री निहारिका मीणा ने कहा कि शासकीय स्वास्थ्य योजनाओं व कार्यक्रमों के प्रचार-प्रसार करने में सामाजिक संगठनों की भूमिका अहम। सुश्री मीणा ने सुरक्षित स्वास्थ्य वातावरण निर्मित करने हेतु व्यक्तिगत स्तर पर प्रयास करने होंगे ताकि जीवन शैली में आवश्यक सुधार आसके और हम सब स्वस्थ्य रहकर राष्ट्र निर्माण में योगदान दे सकें।
अध्यक्षता कर रही सुश्री संध्या गौतम ने विश्व स्वास्थ्य दिवस के इतिहास पर जानकारी देते हुए कहा कि गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं व सुविधाओं तक हर नागरिक की पहुँच ही सके इसके लिए विभिन्न स्तरों पर समग्रता से प्रयास करने होंगे। अप्रैल 11 को राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस के अवसर पर हम सभी को अपने-अपने कार्यक्षेत्र में गतिविधि संचालन करने व वेविनार आयोजित करने का आव्हान किया।
वेविनार में विषय विशेषज्ञ देवेंद्र भदौरिया मुरैना ने शासकीय योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु सेवाप्रदाताओं व जिम्मेदारों को संवेदनशील बनाने हेतु नवाचार करने की बात कही साथ ही राष्ट्रीय स्वास्थ्य मानकों के अनुसार दक्ष व प्रशिक्षित मानव संसाधन व संसाधनों की समुचित उपलब्धता सुनिश्चित हो।
राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम में सम्मिलित सभी विभाग अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें। डॉ. एच.बी. सेन रायसेन ने कोविड के प्रभाव व उतपन्न परिस्थितियों का बच्चों और किशोरों के शारीरिक, मानसिक, व सामाजिक प्रभावों को कम करने हेतु रणनीति तय की जावे। डॉ. संतोष जी भोपाल ने डेंगू व मलेरिया को रोकने में हर आमजन सहयोगी बने।
डॉ. मनोज अग्रवाल बुरहानपुर ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि नशे की लत से स्वास्थ्य पर होने वाले दुष्प्रभाव, युवाओं में आत्महत्याओं की बढ़ती प्रवृत्ति को रोकने हेतु समुचित प्रयास किए जावे। बृजेंद्र सिंह सतना व सुनील दुबे भिण्ड ने कहा कि हमें जागरूक नागरिक की भूमिका निर्वहन करते हुए क्षेत्रीय समस्याओं व स्थिति से संबंधित विभागों को समय पर अवगत कराया जावे। कार्यवाही न हिने पर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया जावे। आर.एस. गौर भिण्ड व संदीप सेंगर मुरैना ने मीडिया के माध्यम से अभियान संचालन कर जन जाग्रति लाने की बात कही।
आयोजित स्वास्थ्य संवाद वेविनार में दशरथ कुशवाहा टीकमगढ़, सुश्री मंगला जी पन्ना, कुमार संभव अशोकनगर, फिरदोस खान, कौशल्या गौर, शिवपुरी, उमेश सक्सेना श्योपुर, सुरेश केवट गुना सहित 16 जिलों के स्वास्थ्य मुद्दों के जानकार/ विषय विशेषज्ञ सम्मिलित रहे।
मातृत्व स्वास्थ्य हकदारी अभियान जिला इकाई दतिया के वीरेन्द्र शर्मा, जितेंद्र कुमार, अशोक शाक्य, सुबोध शर्मा, देवेंद्र सिंह कुशवाह, संजय रावत, बलवीर पांचाल, श्रीमती पुष्पा गुगौरिया, श्रीमती प्रतिभा बुंदेला, सुश्री रितु यादव, श्रीमती प्रीति शिवहरे, बृजेंद्र कुमार, पीयूष राय, मोहिनी परिहार, लवकुश शर्मा, आयुष राय, सरदार सिंह गुर्जर, अखिलेश गुप्ता सहित जिला इकाई के साथियों ने सहभागिता की। उक्त जानकारी रामजीशरण राय राज्य स्तरीय समन्वय समूह एमएचआरसी मध्यप्रदेश ने देते हुए वेविनार में उपस्थित अतिथियों व प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।