नाबालिक बच्ची का दरवाजे पर से हुआ अपहरण, 6 पर प्राथमिकी हुई दर्ज
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक गांव से एक 15 वर्षीय नाबालिक बच्ची का अपहरण उसके दरवाजे से बाइक सवार कतिपय तत्वों ने कर लिया है। इस मामले में लड़की के पिता की शिकायत पर 6 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। मुफस्सिल थानाअध्यक्ष, अभिराम सिंह ने संवाददाता को बताया कि लड़की की पिता की शिकायत पर झूनना मियां,मिराज मियां,मंजूर मियां दीवान मियां,दो महिलाओं के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।लड़की के खोजने का प्रयास किया जा रहा है। प्राथमिकी में लड़की के पिता ने बताया है कि उनकी बेटी 4:00 बजे मवेशी को दाना पानी दे रही थी,इस दौरान बेटी के चिल्लाने की आवाज मिली।नाबालिग कीअपहरण का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है,नित्यदिन इस तरह की घटना सुनने को मिल रही है,मगर पुलिस प्रशासन है कि मुक्दर्शक बना हुआ है।
इन दोनों अपहरण का बाजार गर्म है,नाबालिग का अपहरण मुख्य रूप से शादी की नीयत से किया जा रहा है,इसके अलावा अन्य कारण से भी हो रहे हैं।इस तरह की घटना के सर्वेक्षण से यह पता चल रहा है किअधिकतर मामला प्रेम प्रसंग का हो रहा है। इन दिनों समाज में यह एक बहुत ही बुरी प्रथा चलने लगी है,इस तरह की घटना कुछ तो जानबूझकर की जा रही है, और कुछ तो अनजाने में हो जा रही है,इस पर पुलिस प्रशासन का नियंत्रण होना चाहिए।