Tranding
Mon, 07 Jul 2025 08:37 AM
धार्मिक / Jan 20, 2024

ख्वाजा गरीब नवाज़ का मिशन भूको को खाना खिलाना मजबूरो का सहारा बनना यतीमो गरीबों पर मेहरबानी करना।

हफ़ीज अहमद खान

कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।

ख्वाजा गरीब नवाज़ का मिशन लोगों के काम आना समाज सेवा करना भूको को खाना खिलाना मजबूरो का सहारा बनना यतीमो गरीबों पर मेहरबानी करना था आपका ये मिशन आज भी पुरे हिन्दुस्तान की खानकाहो से जारी है उक्त विचार मौलाना मोहम्मद हाशिम अशरफी राष्टीय अध्यक्ष काउन्सिल ने आल इण्डिया गरीब नवाज़ काउन्सिल के तत्वाधान अशरफ जामा मस्जिद अशरफ नगर में आयोजित 15 वें जश्ने गरीब नवाज़ में व्यक्त किये मौलाना अशरफ़ी ने कहा ख्वाजा गरीब नवाज़ ने लोगों को सही रस्ते पर चलने क लिए जो बातें बताई हैं वो सुनहरे अक्षरों में लिखने के काबिल हैं जैसे कमजोरों की मदद करना यतीमो बे सहारो का सहारा बनना भूकों को खाना खिलाना बड़ा नेकी का काम है नेको का साथ नेकी से बेहतर है बुरो की सनगत भी बुराई है सदका करने वाला अल्लाह के करीब होता है सखी इन्सान को अल्लाह पाक पसंद फरमाता है ये वो बातें है जिस को अपना कर कामयाब हो सकते हैं मौलाना सुहैब मिसबाही और मौलाना फ़तेह मोहम्मद क़ादरी और मौलाना कलीम ने भी विचार व्यक्त किये  हलका ए ज़िक्र किया गया जिस से माहौल पुर नूर हो गया | इस से पूर्व जलसे का आरंभ कुरान ए पाक से हाफिज मिन्हाजुद्दीन क़ादरी ने किया संचालन हाफिज अरशद अशरफ़ी ने किया हदया ए नात व मन्क़बत हसन शिबली अशरफ़ी, कारी नौशाद अज़हरी ने पेश किये | सलातो सलाम मुल्क और आलम ए इस्लाम की तरक्की व खुशहाली,अमनो अमान के लिए दुआएं की गयीं तबर्रुक बाँटा गया इस अवसर पर प्रमुख रूप से मौलाना आबिद रज़ा मिसबाही, अक़ील हसन बव्वन, शमशाद गाज़ी, हाफिज नियाज़ अशरफ़ी, हाफिज मुश्ताक अशरफ़ी, सलीम ठेकेदार, हाजी ताहिर,मो.शमीम, मो.अनस, हाजी अब्दुल मुईद आदि उपस्थित थे!

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
51

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap