Tranding
Mon, 07 Jul 2025 12:12 PM

अयोध्या में प्रभु श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पर क्षेत्र में विशेष कार्यक्रम।

बिल्थरा रोड नगर में त्रिमुहानी हनुमान मंदिर, मानस मंदिर सहित क्षेत्र में चहुओर रामलला की धूम

रिपोर्ट - धनंजय शर्मा

बलिया।

अयोध्या में आज हुए श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर बिल्थरा रोड कस्बे में त्रिमुहानी हनुमान मंदिर में पवनसुत सेवा समिति के द्वारा आकर्षक ढंग से सजाने के साथ राम नाम कीर्तन सुंदरकांड पाठ सहित हनुमान चालीसा का पाठ बड़े ही धूमधाम से किया गया।बिल्थरा रोड नगर के यूनाइटेड क्लब में प्रभु श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण देखा गया।रेलवे चौराहा मानस मंदिर रेलवे पानी टंकी हनुमान गढ़ी मंदिर ठाकुर मंदिर पर भजन कीर्तन के साथ प्रसाद वितरण किया गया।नगर में जगह जगह पर स्टाल लगाकर चाय वितरण कर इस सुनहरे पल को यादगार बनाने का प्रयास किया गया। ब्रजभूषण उर्फ गोरख प्रसाद मद्धेशिया ने कहा कि अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के मंदिर का उद्घाटन देश के लिए गौरव की बात है उन्होंने कहा कि" जहां राम हैं वही अयोध्या धाम है " नगर में चारो तरफ, जय श्री राम के नारे गूंज रहे थे जिसे समूचा नगर राम मय हो गया था  

   आयोजन में ब्रजभूषण मद्धेशिया उर्फ गोरख, बलिराम,गणेश गुप्ता अनृद्ध गुप्ता, हेमन शुक्ला, राजेश ड्राफ्टमैन, जयप्रकाश वैद,आदि लोगों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।

India khabar
44

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap