पुलिस ने तीन मादक पदार्थ तस्करों को पकड़ा,18 लाख का 1.8 किलो चरस बरामद
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
लोरिया पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन मादक पदार्थ तस्करों को पकड़ा, इनके पास से 1.8 किलोग्राम चरस,2 चोरी की बाइक जप्त किया गया,अंतरराष्ट्रीय मार्केट में इस चरस की कीमत 18 लाख आंकी गई है। नरकटियागंज एसडीपीओ, जयप्रकाश सिंह ने संवाददाता को बताया कि एस पी,डॉक्टर शौर्य सुमन के निर्देश पर अभियान चलाया गया,साथ ही विशेष वाहन जांच अभियान के दौरान यह कार्रवाई की गई।
बेतिया बागहा नेशनल हाईवे पर विशुनपुरवा पोखरा के पास पुलिस को देखकर बाइक पर सवार तीन युवक भागने की कोशिश करने लगे। लौरिया थानाअध्यक्ष,रमेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पीछाकर तीनों को पकड़ लिया।आरोपी की पहचान कटिहार जिले के कोड थाना क्षेत्र के जुडागांव नायकाटोल निवासी,निगम कुमार उर्फ नमन कुमार,उम्र 27 वर्ष,छोटू कुमार उर्फ दीपक कुमार,उम्र 28वर्ष,
मन्नू कुमार,उम्र,30 वर्ष के रूप में की गई है, इनके पास से मिले दो बैग में से कुल चार पैकेट में 1.8 किलो चरस बरामद हुआ है,इसके साथ ही एक अपाचीऔर एक होंडा शाइन बाइक भी जप्त की गई है पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ लोरिया थाने में प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया है,जबकि पकड़ी गई चरस की कीमत,अंतरराष्ट्रीय बाजार में 18 लाख रुपया आंकी जा रही है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।