दहेज के लिए विवाहिता की हुई हत्या,ससुराल वाले घर छोड़कर हुए फरार
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
दहेज के लिए ससुराल में विवाहिता की हत्याआम बात गई है,नित्यदिन इस तरह के घटनाएं,अधिकतर ग्रामीण क्षेत्रों से सामने आ रही हैं।
ससुराल वाले दहेज के लिए विवाहिता की गला घोट कर हत्या,हत्या करआत्महत्या का रूप देने की घटना,बिना सूचना के शव को जला देना,दफना देना,हत्या कर आत्महत्या का रूप देने के लिए घर में,या पेड़ पर लटका देना की घटना प्रतिदिन सुनने को मिल रही है,मगर पुलिस प्रशासन है कि घटना स्थल पर समय पर नहीं पहुंचने के कारणअपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है। इसी क्रम में संवाददाता को पता चला है कि जोगापट्टी के विष्णुपूर्वा लाल टोला गांव में दहेज के लिए सुनैना कुमारी,उम्र 25 वर्ष की हत्या ससुरालवालों ने कर दी है।मायके के परिजनों ने ससुराल वालों पर मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है। विवाहिता को तीन महीना का एक पुत्र भी है।
Sgpo2 रजनीश कांत प्रियदर्शी ने संवाददाता को बताया कि सुनैना कुमारी, संतोष शाह की पत्नी थी,रात्रि समय उसका शव ससुराल के घर से बरामद किया गया। मृत् का कारण स्पष्ट नहीं हो रहा है परिजनों ने मारपीट कर हत्या काआरोप लगाया है,उसके शव पर किसी प्रकार के जख्म का निशान नहीं पाया गया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मृत्यु के कारण का पता चल पाएगा। सिरिसिया थाना क्षेत्र के बेलवानिया निवासी,गीता देवी ने संवाददाता को बताया कि दहेज में बाइक,कलर टीवी की मांग को लेकर मेरी पुत्री को प्रताड़ित किया जाता रहा था, 10 दिन पहले भी उसके साथ मारपीट की गई थी।सुनैना के ससुर ने मौत की खबर दी, जब हम लोग ससुराल पहुंचे तो घर के बरामदे में शव पड़ा हुआ था,पुलिस को सूचना दी गई थी,इसके बाद ट्रेनी दरोगा, अनिल कुमार पंडित मौके पर पहुंचे,शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया,उन्होंने सुनैना की हत्या में ससुर प्रमोद साह, पति संतोष शाह,सास सुनैना देवी,ननद,मुन्नी देवी,देवर, बिलैया शाह,छोटू साह तथा ननद रीना देवी को प्रार्थमिकी अभियुक्त बनाया है।