Tranding
Sun, 14 Dec 2025 05:24 AM

फिल्म " शेल्टर होम " के गाने का टीजर हुआ लांच

रिपोर्ट मोहम्मद आसिफ अता

हाजीपुर (वैशाली) बिहार

वैशाली जिले के निवासी व मशहूर फिल्म निर्देशक कुमार नीरज की बहू प्रतीक्षित हिंदी फिल्म "शेल्टर होम" बहुत जल्द बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है।पूरे देश मे बिहार को शर्मसार करने वाली घटना को उजागर करेगी यह फिल्म।इस फिल्म के निर्देशक कुमार नीरज ने अपनी बेहतरीन लेखनी और निर्देशन से उस दिल दहला देने वाली घटना को जीवंत करने का प्रयास किया है।फिल्म के रिलीज से पहले इसके एक गाने का टीजर लॉन्च किया गया है।जिसे मशहूर कोरियोग्राफर गणेश आचार्य ने तैयार किया है।कुमार नीरज और गणेश आचार्या की जोड़ी इस आइटम सॉन्ग को कमाल का निर्देशन में फिल्माये है।कई जानी मानी कलाकारों को इस फ़िल्म का हिस्सा बनाया गया है।गदर फेम कैमरा मैन नजीब खान जी को फ़िल्म से जोड़ा गया है।इसका टीजर रिलीज होते ही दर्शकों को काफी आकर्षित कर रहा है।गाने की झलक ने ही लोगों के भीतर फिल्म के प्रति उत्सुकता बढ़ा दी है।फ़िल्म "शेल्टर होम" की खास बात यह है कि यह चार महिला निर्माताओं वैशाली देव,बीना शाह,मुन्नी सिंह और खुशबू सिंह द्वारा निर्मित है।इस फ़िल्म में बेटियों की पीड़ा और संघर्ष की कहानी को बहुत ही दमदार ढंग से दिखाया जाएगा।शेल्टर होम की घटना ने न सिर्फ बिहार बल्कि देशभर को चौंका दिया था।वैशाली जिले के हाजीपुर के रहने वाले लेखक-निर्देशक कुमार नीरज फिलहाल इस फिल्म के जरिए काफी चर्चा में हैं।नीरज कहते हैं कि ऐसी घटनाओं पर फिल्म बनाना किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं होता।कई बाधाएं भी राह में आईं लेकिन उन्होंने अपने कदम पीछे नहीं हटाए।फिल्म के ज़रिए नीरज कुमार इस सच्चाई को बड़े पर्दे पर लाने का प्रयास कर रहे हैं ताकि लोग इस तरह की घटनाओं से सबक ले सकें और समाज में बदलाव की चेतना जागृत हो।फिल्म के अन्य पहलुओं को लेकर भी दर्शकों में भारी उत्सुकता बनी हुई है।जल्द ही इसके ट्रेलर और रिलीज डेट की आधिकारिक घोषणा की जाएगी।इस फिल्म के ज़रिए रोहित भारद्वाज,अक्षय वर्मा,निशाद राज राना, अनामिका पांडेय,सान्या ठाकुर,शानिशा मोरया,उपासना रथ,मनीषा ठाकुर, राजूकुमार, राम सुजान सिंह,रतन राठौर,शक्ति कुमार, रणवीर एस शेखावत, उर्जान इच्छापोरिया, हीना खान,जय शुक्ला, नवनीत कुमार,दिव्या त्यागी,हंसिका जहांगीद और जेबा खान अपनी अदाकारी का लोहा मनवाएंगे।

Karunakar Ram Tripathi
92

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap