रामनगरराज की रानी पर लगा गबन का आरोप, प्राथमिकी दर्ज
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
रामनगरराज की रानी,सरिता शाह पर 2.75 करोड रुपए का गबन कर लेने का गंभीर आरोप लगाया गया है।घटना के बारे में संवाददाता को पता चला है कि मुजफ्फरपुर के साहिबगंज थाना क्षेत्र के परसौनी जहांगीर निवासी, हरिशंकर पाठक ने रामनगर राज के राजा संजय विक्रम शाह की पत्नी,सरिता साह व भवाल के जितेंद्र सिंह के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है।थानाअध्यक्ष,ललन कुमार ने संवाददाता को बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।इधर सरिता शाह ने बताया कि छवि धूमिल करने के लिएआरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है, मेरी ऊपर लगाए गए सभी आरोप निराधार है।
पुलिस को दिए आवेदन में हरिशंकर पाठक ने कहा है कि सरिता शाह ने मेरे साथ रामनगर से लेकर बनारस तक की संपत्ति की देखरेख को लेकर एक एग्रीमेंट बनवाया था सरिता शाह के खर्च वहन के लिए कई कार्यो में लगभग 2.25 करोड़ रूपया मैंने खर्च किए हैं,खर्च की गई 2.25 करोड़ की राशि के साथ 50 लख रुपए मिलकर सरिता शाह ने एग्रीमेंट किया है,यह रुपया सूरजउदय हवेली के बचने के बाद मुझे देने की बात कही गई थी,लेकिन बीते जून महीने में उसे हवेली को बेच दिया गया,जिसमें रुपए की मांग करने पर रामनगर स्थित सरिता शाह की हवेली पर गया,रुपए की मांग करने पर मारपीट हुआ,जान से मारने की धमकी देकर मुझे वहां से भगा दिया गया।