इंटर परीक्षा से वंचित छात्रों को मिलेगा एक और मौका।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
इंटर परीक्षा 2025 में जिन छात्र को परीक्षा केंद्र पर देर से पहुंचने,या किसी अन्य कारण से परीक्षा छूट गई है,वैसे छात्र कोअप्रैल 2025 में विशेष परीक्षा देने हेतु एक मौका मिलेगा।इस संबंध में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने निर्देश जारी किया है।यह विशेष परीक्षा इंटर और मैट्रिक का परिणाम जारी होने के 1 सप्ताह के बाद ही कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा की प्रक्रिया शुरू होगी,ऐसे पंजीकृत छात्र जिन्होंने स्कूल या कॉलेज द्वारा आयोजित सेंटर परीक्षा पास की थी, लेकिन शिक्षण संस्थान के प्रधान के लापरवाही के कारण उनकाऑनलाइनआवेदन नहीं भरा जा सका,उन्हें भी यह विशेष परीक्षा देने का अक्सर मिलेगा।