भूमि बंटवारे को लेकर शराबी पुत्र ने अपनी माता को मारकर किया जख्मी,अस्पताल में भर्ती।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
एक भ्रष्टयुगी,कलयुगी,शराबी पुत्र ने अपनी मां को जमीन बंटवारे को लेकर बुरी तरह से सर पर वार कर जख्मी कर दिया,जिसका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है, डॉक्टरों का कहना है कि इजाजत महिला के सर पर गहरी चोट आई है,घटना के संबंध में,संवाददाता को पता चला है कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मगहा गांव निवासी, चंदेश्वर शाह की पत्नी, प्रभावती देवी,उम्र 55 वर्ष को
उसका शराबी पुत्र,प्रतिदिन शराब पीकर आता है,और उसके नशे में हमेशा मारता पीटता रहता है,और जमीन बंटवारा करने की मांग करता है,इसी क्रम में उसने विगत रात्रि को शराब के नशे में मारकर बुरी तरह जख्मी कर दिया। ग्रामीणों के बीच बचाव के कारण वह जिंदा बच गई, मगर बुरी तरह सर पर चोट लगने के कारण घायल हो गई है,जिसका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर, घायल महिला को इलाज हेतु ग्रामीणों के सहयोग से स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल के नाका थाना प्रभारी श्याम किशोर यादव ने संवाददाता को बताया कि इलाज महिला को गंभीर चोट आई है,इसका फर्द बयान लेने के बाद संबंधित थाने को भेज दिया जाएगा,ताकिआगे की कार्यवाही हो सके।