तीन माह से नहीं मिल रहा मनरेगा श्रमिकों की मजदूरी
चौक बाजार, महराजगंज, उत्तर प्रदेश
क्षेत्र के दर्जनों गांवों के मनरेगा में कार्य कर रहे श्रमिकों को विगत तीन माह से मजदूरी न मिलने के कारण श्रमिक भुखमरी के कगार पर हैं जिसे लेकर क्षेत्र के दर्जनों मजदूरों ने तत्काल भुगतान की मांग किया है ।
केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मनरेगा के तहत हर जरूरत मंद बेरोजगार को गांव में ही रोजगार देने की गारंटी दी गयी है लेकिन विगत तीन माह से काम तो हो रहा है लेकिन मजदूरों को उनकी मजदूरी नहीं मिल पाने से उनकी रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुएं नहीं मिल पा रही हैं। इस क्रम में कम्हरिया कला,बेलभरिया, महेशपुर उर्फ कुइया, नाथनगर,चैनपुर,दरहटा, खजुरिया,सिहुली परसा,खोस्टा आदि दर्जनों गांवों के मनरेगा से जुड़े श्रमिकों की मजदूरी नहीं मिल पाने से योजना से लोगों का भरोसा उठ रहा है । जबकि इसी क्रम में ग्राम प्रधान इंद्रेश यादव,सुदर्शन यादव,रमेश कुमार,नरसिंह कुमार,निसार अहमद आदि लोगों ने बताया कि मजदूरों का पैसा न आने से उन्हें काम लेने में परेशानियां उठानी पड़ रही हैं ।इस संबंध में पुजारी,मोती,प्रभावती,सावित्री,मालती, राजू, जयप्रकाश,तेजा देवी आदि लोगों ने तत्काल भुगतान की मांग किया है। जबकि मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन ने बताया कि मजदूरों को मजदूरी समय से मिले इसके लिए प्रशासन संकल्पित है ।