हजरत अली के जन्म दिवस पर इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी ने हजरत बाबा मुबारक खां शहीद मदरसे के बच्चों व गरीबों में मिठाई बाटी गई।
सेराज अहमद कुरैशी
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।
गोरखपुर शेरे खुदा हजरत अली की (यौमे पैदाइश) जन्मदिवस के मौके पर बड़े अदबो एतराम के साथ हर साल की तरह इस साल भी अपने-अपने तरीके से मनाया जा रहा है फल व मिठाई बाटी जा रही है इसी क्रम में आज इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी के जिला अध्यक्ष सैयद इरशाद अहमद व महासचिव हाजी सोहराब खान के नेतृत्व में हजरत बाबा मुबारक खां शहीद रहमतुल्लाह अलैह के स्थान पर मदरसो के बच्चों को मिठाईयां बांटी गयी
इस अवसर पर इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी के जिला अध्यक्ष सैयद इरशाद अहमद व महासचिव हाजी सोहराब खान तौकीर आलम सैयद वसीम इकबाल शकील शाही हाजी खुर्शीद आलम गुलाम अली शमीम अहमद मो अनीस एडवोकेट मोहम्मद अदील अख्तर तमाम लोग उपस्थित थे।