Tranding
Sun, 20 Apr 2025 03:28 AM
धार्मिक / Jan 19, 2024

हज़रत ख्वाजा गरीब नवाज गरीबों ,मोहताजों , बेसहारों से बहुत मोहब्बत करते थे - मौलाना मो. हाशिम अशरफ़ी

हफ़ीज अहमद खान

कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।

ख्वाजा गरीब नवाज ईरान के इलाके सीस्तान के संजर नामी गाँव में सन 1143 इसवी में पैदा हुए आप के पिता का नाम ख्वाजा गयासुद्दीन हसन है और माता का नाम बीबी माहेनूर है आप 46 साल की उम्र में हज के लिए गए वहां से मदीना पहुंचे फिर बगदाद, चिस्त, बुखारा, अस्फ्हान, हरात होते हुए हिंदुस्तान आये और आप ने यहाँ से जुलमो सितम भेद भाव छुआ छूत को खतम किया और लोगों को अमन शांति भाईचारा आपसी मेलजोल का सन्देश दियो उक्त विचारों को आल इंडिया गरीब नवाज कौंसिल के तत्वाधान में आयोजित जश्ने गरीब नवाज हफ्ता के 11 वें जश्ने गरीब नवाज के प्रोग्राम को नूरी मस्जिद के सामने श्याम नगर में कौन्सिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष हजरत मौलाना मो. हाशिम अशरफी इमाम ईदगाह गद्दियाना ने व्यक्त किये अशरफी ने कहा ने कहा गरीब नवाज गरीबों ,मोहताजों , बेसहारों से मोहब्बत करते थे गरीबों की मदद करना आपको बहुत पसंद था गरीबों की मदद करने की वजह से आप गरीब नवाज कहे जाते हैं उन्होंने कहा ख्वाजा गरीब नवाज अल्लाह के बहुत बड़े वली हैं ख्वाजा गरीबा नवाज ने सादा जिन्दगी गुजार कर लोगों को सादगी की तालीम दी है, ख्वाजा गरीब नवाज को गरीबों से बहुत मुहब्बत थी मौलाना फ़तेह मुहम्मद क़ादरी और मौलाना कासिम बरकाती ने भी विचार व्यक्त किए जश्न की शुरूआत कुरान ए पाक से कारी मो. अहमद अशरफी ने किया संचालन हाफिज नियाज अशरफी ने किया मौलाना फैसल अलीमी, हाफिज मुश्ताक, हसन शिबली, हाफिज निहाल अहमद अशरफी ने हम्द व नात व मन्कबत पेश किये प्रमुख रूप से हाफिज अरशद अशरफी, मौलाना मोहम्मद कलीम कारी आजाद अशरफी, सरफराज अहमद, खान, मोहम्मद मेराज, मोहम्मद हारून, हनीफ पहलवान ,डॉक्टर नईम, डॉक्टर हिदायतुल्लाह, डॉक्टर मोहम्मद हनीफ, डॉ अब्दुल रहीम, नुरुल हुदा, अबू उसामा अशरफी, मोहम्मद इमरान, मोहम्मद आजम अंसारी, अब्दुल करीम आदि उपस्थित रहे !

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
32

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap