Tranding
Mon, 07 Jul 2025 09:04 AM

संतकबीरनगर में वित्त एवं लेखाधिकारी के प्रयास से शिक्षकों को मिला वेतन

रमाशंकर गुप्ता

संतकबीर नगर, उत्तर प्रदेश।

संतकबीरनगर जिले में वित्त एवं लेखाधिकारी (बेसिक) अभिनय कुमार सिंह ने बेहतर प्रयास किया है।परिषदीय विद्यालयों को एक मार्च को सुबह 10 बजे से फरवरी माह का वेतन मिलना शुरू हो गया।  विभागीय तत्परता से आयकर आगणन पूरा होने के बाद वेतन पास हुआ। मार्च माह में हर वर्ष सप्ताह से 15 से अधिक दिनों का इंतजार करना पड़ता था। प्रदेश में सबसे पहले वेतन जारी करके कीर्तिमान स्थापित किया है।

बेसिक शिक्षा विभाग के 1247 परिषदीय विद्यालय हैं। इसके साथ 34 सहायता प्राप्त विद्यालयों में 32 सौ शिक्षकों की तैनाती है। फरवरी माह के वेतन का भुगतान मार्च माह में प्रतीक्षा करनी पड़ती थी। ऐसे में शिक्षकों को कठिनाई का सामना करना पड़ा है। इस बार विभाग ने तत्परता दिखाई। जिससे शिक्षकों का वेतन भुगतान हुआ। जनपद में वेतन मिलने पर शिक्षकों ने एक दूसरे से खुशी भी साझा किया।

वित्त एवं लेखाधिकारी द्वारा आयकर आगणन पूरा कराने के बाद वेतन जारी कराया गया। वेतन तैयार करते में वरिष्ठ सहायक तनुज श्रीवास्तव, लेखाकार शरदेंदु कुमार व आरती त्वरित गति से कार्य किया है।


------

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
50

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap