पांच सूत्री मांगों को लेकर आंगनबाड़ी सेविकाओं ने सांसद को सौंपा ज्ञापन।
रिपोर्ट :विनोद विरोधी
गया, बिहार।
बिहार राज्य आंगनबाड़ी सेविका/ सहायिका संघ की गया जिला इकाई ने अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर स्थानीय जदयू सांसद विजय मांझी को एक ज्ञापन सौंपा है।संघ के पदाधिकारियों द्वारा सौपें गए ज्ञापन में कहा गया है कि आईसीडीएस योजनाओं के लिए पर्याप्त बजट व इनके न्यूनतम वेतन ग्रेच्युटी पेंशन की व्यवस्था करने, आंगनवाड़ी केंद्रों को मूलभूत सुविधाओं के साथ गुणवत्तापूर्ण सेवाओं हेतु बजट उपलब्ध कराने, सकल घरेलू उत्पादन का छह फीसदी शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में आवंटन उपलब्ध कराने, आंदोलनकारी सेविका व सहायिकाओं पर से सभी तरह के मामले को वापस लेने व बर्खास्त कार्यकर्ताओं का बकाया मानदेय के साथ बहाल करने तथा नई शिक्षा नीति 2020 पोषण ट्रेकर एप, डिजिटल हेल्थ मिशन व लेबर कार्ड को तुरंत रद्द करने की मांग शामिल है।ज्ञापन सौंपने वालों में संघ के जिलाध्यक्ष अनिता झा ,प्रखंड अध्यक्ष रेखा देवी,जिलामंत्री मंजू कुमारी, सौदामिनी देवी समेत बड़ी संख्या में सेविका और सहायिकाएं मौजूद थी।