Tranding
Sat, 12 Apr 2025 02:43 AM
खेल / Jan 05, 2025

जे.एम.डी. संडे क्रिकेट क्लब द्वारा स्व. कमला देवी स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता-2025 का हुआ आयोजन।

 गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।

जे.एम.डी. संडे क्रिकेट क्लब द्वारा स्व. कमला देवी स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता-2025 का आयोजन स्पोर्ट्स कालेज ग्राउण्ड, गोरखपुर पर आयोजित किया गया l

 सर्वप्रथम मुख्य अतिथि गिरिजा शंकर द्धारा स्व. कमला देवी के चित्र पर माल्यार्पण कर फूल चड़ाया, उसके बाद औपचारीक परिचय टीम के कप्तान ने सभी खिलाडियों से कराया l

आज फाइनल मैच जेएमडी स्ट्रिकर्स वस् जेएमडी चल्लेंजर के बीच हुआ l जेएमडी स्ट्रिकर्स पहले बैटिंग की जिसमे सूरज ने 64 रन की एक अच्छी पारी खेली और अपने टीम को एक अच्छे स्कोर पे पहुँचा दिया ( 124 रन 8 ओवर मे ) दूसरी पारी मे जेएमडी चल्लेंजर स्कोर का पीछा करते हुए महज 76 रन ही बना सकी और जेएमडी स्ट्रिकर्स फाइनल मैच को 48 रन से जीत लिया l

सीरीज मे सबसे अच्छा बैटिंग सूरज ने किया जिनको प्लेयर ऑफ ट् मैच और बेस्ट बैट्स मैन का पुरस्कार विशिष्ट अतिथि राजेश शर्मा ( पूर्वा टाइम्स, मुख्य संपादक) द्वारा दिया गया और बेस्ट बॉलर का अवार्ड कालिका को दिया गया जो साथ ही साथ प्लेयर ऑफ ट् सीरीज भी बने l

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
51

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap