बड़े ही धूमधाम से निकाली गई ढोल नगाड़े के साथ, भगवान जगन्नाथ की रथ शोभा यात्रा।
श्रद्धालुओं के जयकारे से गूंज उठा नगर, भक्तों ने छत से की फूंलों की वर्षा
रिपोर्ट - धनंजय शर्मा
बिल्थरारोड, बलिया।
बिल्थरा रोड नगर के बिचला पोखरा स्थित ठाकुर मंदिर से भगवान श्री जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली गई। रविवार की दोपहर बाद रथ यात्रा निकलते ही श्रद्धालुओं द्वारा गगन भेदी जयकारा लगाया गया। नागा बाबा के नेतृत्व में रथ यात्रा पूरे नगर में भ्रमण हेतु निकली।भगवान श्री जगन्नाथ की रथ शोभा यात्रा मंदिर कमेटी के द्वारा किया गया था।इस शोभा यात्रा में पुलिस प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के कड़े प्रबंध भी किये गये थे।भगवान श्री जगन्नाथ रथ शोभा यात्रा रविवार की दोपहर बाद 4:00 बजे से निकाली गई। सुरक्षा के बीच निकाली गई रथ यात्रा में घोड़े भी शामिल रहे। गाजे - बाजे के साथ निकाली गई शोभा यात्रा में, भगवान श्री जगन्नाथ, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा की झांकी सजाई गई थी। शोभा यात्रा के दौरान भगवान की झांकी का दर्शन करने श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान गुजरने वाले मार्गों पर श्रद्धालुओं ने जगह-जगह रोक कर पूजा अर्चना भी की तथा प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ भी अर्जित किया। ठाकुर मंदिर के पुजारी राम जी दास नागा बाबा के नेतृत्व में निकाली शोभायात्रा मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होकर सबसे पहले रेलवे चौराहा पहुंचा। वहां से मानस मंदिर से मेन रोड होते हुए,चौधरी चरण सिंह त्रिमुहानी, बस स्टेशन के रास्ते नगर भ्रमण करते हुए गंतव्य पर समाप्त हुआ। इस दौरान श्रद्धालुओं की जयकारे से नगर गूंज उठा। शोभायात्रा के दौरान हल्की बारिश भी होती रही। इसके पूर्व अपराह्न भगवान जगन्नाथ जी को सजाने के बाद रथ पर विराजमान किया गया। रथ शोभा यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण होता रहा। सुरक्षा की दृष्टि से रथ यात्रा में पुलिस व होमगार्ड के जवान तैनात रहे।