बेतिया रेलवे ढाला पर रेल ट्रैक मेंटेनेंस का ट्रक धंसने से बढ़ी परेशानी।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
स्थानीय बेतिया रेलवे स्टेशन के पश्चिमी रेलवे गुमटी पर, प्रातःकाल के समय रेलवे मेंटेनेंस ट्रक के धंस जाने से आवागमन बाधित हो गया, स्टेशन अधीक्षक,लालबाबू रावत में संवाददाता को बताया कि रेल यातायात पर इसका कोई असर नहीं पड़ा,लेकिन रेल गुमटी के बीचों-बीच ट्रक घर जाने से वाहनों के आवागमन पर प्रभाव पड़ा है, घटना स्थल पर पहुंचे पीडब्ल्यू ई को किसी तरह से जेसीबी मशीन से धंसे ट्रक को निकाला गया,अब जाकर आवागमन चालू हो गया है,करीब एक घंटा तक आवागमन बाधित रहा,इसी बीच बगहा से पाटलिपुत्र जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस को दो नंबर प्लेटफार्म से निकला गया।