मनरेगा योजना के तहत बन रहे पुल के घटिया निर्माण पर हुआ बवाल।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।
स्थानीय पखनाहा डुमरिया पंचायत के वार्ड नंबरआठ में मनरेगा योजना के तहत बन रहे पुलिया निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा,हंगामा कर रहे ग्रामीणों ने संवाददाता को बताया कि ठेकेदार द्वारा घटिया पुलिया निर्माण कराया जा रहा है, शिकायत के बाद भी अभी तक किसीअधिकारी और ना ही कोई जनप्रतिनिधि इस पर ध्यान दे रहा है, ग्रामीणों का कहना है कि उक्त पुलिया निर्माण में नदी से निकला हुआ लोकल बाबू मिक्सिंग कर निर्माण कार्य कराया जा रहा है,घटिया ईट तथा कई वर्षों के पुराना छड़ का उपयोग निर्माण में किया जा रहा है।सरकारी राशि का खुल्लम-खुल्ला बंदरबांट हो रहा है।ग्रामीण शंभू यादव,धर्मेंद्र कुमार एवं अन्य ने संवाददाता को बताया कि सरकारी राशि का पूरे तौर पर खुल्लम-खुल्ला बंदर बांट दिया जा रहा है,साथ ही घटिया सामानों से पुलिया का निर्माण कराया जा रहा है।निर्माण स्थल पर योजना बोर्ड भी नहीं लगाया गया है,जिससे मनमानी ढंग से पुलिया का निर्माण कराया जा रहा है।
मनरेगा प्रोग्राम पदाधिकारी, देवकांत कुमार ने संवाददाता को बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर काम को रोकवा दिया गया है।जांचोपरांत दोषी पाए जाने पर संवेदक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।