Tranding
Mon, 07 Jul 2025 06:42 AM

मुख्यमंत्री का 15 वीं प्रगति यात्रा में, बगहा को राजस्व जिला की घोषणा नहीं होना खेद जनक, बगहावासी के आशा पर फिरा पानी।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार

बिहार सरकार के मुखिया, नीतीश कुमार का पश्चिम चंपारण यात्रा से जिला का कायाकल्प हो जाएगा,अपने इस दौरे में,इन्होंने बहुत सारी सौगात,शिलान्यास,उद्घाटन हेतु जिला को 752.17 करोड़ का सौगात दिया,इसकेअलाव कई स्थानों पर उद्घाटन एवं शिलान्यास किया,साथ ही स्थानीय बड़ा रमना मैदान स्थित महाराजा स्टेडियम को नवीन सुविधाओं से लैस कर उच्च कोटि के स्टेडियम का निर्माण की घोषणा,माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा करने पर बेतिया शहर वासियों नेआभार व्यक्त किया,इसके साथ ही बरवत सेना,सर्किट हाउस, प्रेक्षागृह होते हुए राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय तक फोरलेन का एक साल से लंबित निर्माण को यथाशीघ्र पूरा करने का घोषणा की। इसकी घोषणा हो जाने पर बेतिया शहरवासियों के लिए एकअनोखा कार्य की संज्ञा दी जा रही है,साथ ही मुख्यमंत्री काआभार भी व्यक्त किया जा रहा है।मुख्यमंत्री ने अपने पश्चिम चंपारण के दौर में जिला समाहरणालय के सभागार में पूरे जिला में चल रहे मुख्यमंत्री के महत्वपूर्ण योजनाओं से संबंधित विकास की समीक्षात्मक बैठक करके जिला प्रशासन के सभी विभागीय पदाधिकारी से रूबरू मिलकर जानकारी प्राप्त की,इसअवसर पर, स्थानीय विधायक,सांसद, विधान पार्षद,जिला पदाधिकारी,जिला पुलिस कप्तान,चंपारण क्षेत्र के उपमहानिरीक्षक,उप विकास आयुक्त,सदर एसडीओ,एस एसडीपीओ,पार्टी के सभी कार्यकर्ता, पदाधिकारीगण, इत्यादि विभिन्न स्तर के पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री का पश्चिमी चंपारण की15वीं प्रगति यात्रा से बगहा पुलिस जिलावासियों को मुंह की खानी पड़ी है,इनके सारे अरमान पर पानी फिर गया है, साथ ही पूरे बगहा पुलिस जिलावासियों को निराशा हाथ लगी है,मातमी सन्नाटा छा गया है।बगहा पुलिस जिला वासियों का कहना है कि मुख्यमंत्री के द्वारा कई बार इस जिला का विभिन्न मुद्दों को लेकर यात्रा की गई है,इसमें कई बार इन्होंनेआश्वासन दिया था कि बगहा पुलिस जिला को राजस्व जिला का दर्जा का निश्चित ही जल्द घोषणा कर दी जाएगी,इसी को लेकर पूरे बगहा पुलिस जिलावासी इस प्रगति यात्रा से आशा लगाए हुए थे कि मुख्यमंत्री के द्वारा निश्चित ही बगहा पुलिस जिला को बगहा राजस्व जिला के घोषणा करके ही जाएंगे,मगर ऐसा नहीं हुआ। बगहा पुलिस जिलावासियों का कहना है किआगामी वर्ष 2025 में विधानसभा का चुनाव निश्चित ही होने वाला है,इसमें बगहा पुलिस जिलावासी,बगहा पुलिस जिला को बगहा राजस्व जिला की घोषणा नहीं होने का खामियाजा शायद निकालेंगे,जिससे विधानसभा में,जदयू के प्रतिनिधित्व कम हो जाएगा,आगे क्या होगा, यह तोआने वाला समय ही बताएगा।

Karunakar Ram Tripathi
57

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap