16 दिसंबर से खरमास शुरू होने के बाद 14 जनवरी 2025 तक कोई मांगलिक कार्य नहीं...
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 16 दिसंबर से खरमास शुरू होने जा रहा है,इसके चलते 14 जनवरी 2025 तक को कोई शुभ मांगलिक कार्य नहीं होगा। 14 जनवरी मकर संक्रांति के बाद मांगलिक कार्य का शुभ मुहूर्त की भरमार है। खरमास के दिनों में कोई भी मांगलिक कार्य को शुभ नहीं माना जाता है,शादी विवाह,गृह प्रवेश,मुंडन,नया व्यवसाय, कोई भी नया कार्य की शुरुआत नहीं करनी चाहिए।15 दिसंबर 2024 को
रात्रि 10 बचकर 19 मिनट से अशुद्धराम्भ,मलमास या खरमास प्रारंभ हो जाएगा,जो 14 जनवरी 2025 तक रहेगा
इस मास में अपने आराध्य देव की आराधना करें,सूर्य देव को अर्घ दे।तिल,वस्त्र,अनाज का दान करें और गाय को चारा खिलाएं। गंगा,यमुना पवित्र नदियों में स्नान करें,बृहस्पति का उपवास करके मंदिर में पीली वस्तु दान करें।
15 जनवरी से 30 जून तक शुभ एवं मंगलकार्य,विवाह, गृह प्रवेश,मुंडन,उपनयन, गृहारंभ,इत्यादि कार्यक्रम का शुभ मुहूर्त है,जो निम्य है।
जनवरी 2025 में,16,19,20,23,24,29,30.
फरवरी में,2,3,6,7, 16,18,20,21,24,26 में,
मार्च 2025 में,2,3,6,7.
अप्रैल 2025 में,16,18,20,21,23,25,30.
मई 2025 में,1,7,8,9,11,18,19,22,23,
25,28.जून 2025 में,1,2,4,6.