समाजसेवी केसरी देवी के मरणोपरांत शोक सभा का आयोजन..
रिपोर्ट :विनोद विरोधी
गया, बिहार।
दिवंगत केशरी देवी का स्मृतिशेष का सम्मान एवं शोकाकुल परिवार की सांत्वना हेतू कुशवाहा ठाकुरवाड़ी कोयरीवारी, गया में शोक सभा का आयोजन किया गया जिसमें परिवार एवं समाज के सदस्यगण के साथ - साथ व्यवस्था परिवर्तन के पक्षधर अर्जक संघ, बामसेफ, मूलनिवासी संघ आदि संगठनों के सक्रिय कार्यकर्तागण शामिल हुए। दिवंगत केशरी देवी के सुपुत्र धर्मेंद्र कुमार शिक्षक के द्वारा आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए शोकसभा आयोजित करने का उदेश्य की जानकारी दी गई। विश्वगुरु महामानव तथागत बुद्ध एवं यश:कायी केशरी देवी के चित्र पर सामूहिक रूप से पुष्पांजलि कर अवकाशप्राप्त डीआरडीडीई डॉ प्रियनंदन प्रसाद की अध्यक्षता में शोकसभा की शुरुआत की गई। कार्यक्रम का संचालन करते हुए बामसेफ का प्रदेश कार्यालय सचिव अजय विद्यार्थी द्वारा बुद्ध वंदना, त्रिशरण एवं पंचशील की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। पुत्रबधू पूजा कुमारी द्वारा दिवंगत सासु मां की जीवनी एवं कार्य की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह बौद्ध, अवकाशप्राप्त शिक्षक देवलाल प्रसाद किरण, जितेंद्र पुष्प, अर्जक संघ के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष शिवनंदन प्रसाद प्रभाकर, प्रदेश संयुक्त सचिव बसंत कुमार वर्मा, बामसेफ का प्रदेश अध्यक्ष मूलनिवासी सुरेश प्रसाद, प्रदेश संगठन सचिव परशुराम मांझी, जिलाध्यक्ष सुरेंद्र मांझी, हेमराज कुशवाहा, राजकिशोर सिंह, चंद्रभूषण प्रसाद, महेंद्र यादव, विनय पासवान, अवधेश प्रसाद, ललन पासवान आदि के द्वारा विचार प्रकट करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की गई।शोकसभा का सफल संचालन एवं खीर वितरण में भूपेंद्र कुमार सुमन, अनिल कुमार, प्रकाश कुमार आदि का सक्रिय योगदान रहा। गौरतलब है कि दिवंगत केसरी देवी पति यश:कायी शिवनारायण प्रसाद नालंदा जिले के जेठौना गांव के रहने वाले थे जिनका निधन बीते 4 दिसंबर 2024 को हो गया था।