निर्दलीय प्रत्याशी बलराम यादव के समर्थन में सर्व समाज की हुई विशाल महासभा
वक्ताओं ने एकजुटता का किया आह्वान।
परिवारवाद, भ्रष्टाचार की डोर पर चलेगी कैची - बलराम यादव
अजीतगढ़, राजस्थान।
सीकर जिले के श्रीमाधोपुर विधानसभा क्षेत्र में सर्व समाज की ओर से मनसा माता प्रांगण में विशाल महासभा का आयोजन किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने भाजपा व कांग्रेस के खिलाफ तंज कसे। महासभा में उमड़े जनसैलाब ने एक सुर में श्रीमाधोपुर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी बलराम यादव का साथ निभाने का वचन लिया।
सर्व समाज की तरफ़ से जनसंपर्क के दौरान 51 मीटर का साफा पहनाकर स्वागत किया गया। शिवपुरी बलराम यादव ने क्षेत्र में सघन जनसंपर्क किया। यादव अपनी टीम के साथ
कोलवा मोड़,
डूंगरी वाली ढाणी, दिवराला,
जुगराजपुरा में जनसंपर्क के दौरान उन्हें अपार प्यार और समर्थन मिला।
श्री कृष्ण की तरह हर मुसीबत में रहूंगा जनता के साथ: - बलराम
श्रीमाधोपुर विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार को विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ सभाओं का भी आयोजन किया गया। इन सभी कार्यक्रमों में श्रीमाधोपुर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी बलराम यादव जन समूह के साथ शामिल हुए। इस दौरान लोगों ने उनका माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर उन्होंने श्रीमाधोपुर की जनता का आशीर्वाद लिया। वहीं बलराम यादव ने कहा कि जिस प्रकार भगवान श्रीकृष्ण ने गोवर्धन पर्वत उठाकर जनता को मुसीबत से रक्षा की थी, मैं आराध्य श्रीकृष्ण को साक्षी मानकर आपको विश्वास दिलाता हूं कि विधायक बनने के बाद मेरे पहाड़ जैसे हौसले के आगे आपकी हर मुसीबत छोटी पड़ जाएगी। आपका बेटा, भाई हर सुख-दुख में आपके साथ खड़ा मिलेगा। उन्होंने जनता से आह्वान किया कि वे इस बार श्रीमाधोपुर विधानसभा में बदलाव का हिस्सा बने। यादव बोले-मैं आपको यकीन दिलाता हूं कि बदलाव कैसे आता है, यह मैं आपको करके दिखाऊंगा।