हल्लौर सहित पूरे डुमरियागंज इलाके को उच्च स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराना हमारा है मकसद - डॉ. फखरुल हसन
22 दिसंबर को हल्लौर मे बाबहानी जीवन रक्षा मेडिकल केयर हास्पिटल का सांसद जगदंबिका पाल करेगे उद्घाटन।
हास्पिटल मे मरीजो को मिलेगी महानगरो की तरह उच्च स्वास्थ्य सुविधाऐ।
हाशिम रिजवी
डुमरियागंज, सिद्धार्थनगर, उत्तर प्रदेश।
डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के लोगों के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं में इजाफा होने जा रहा है। हल्लौर में नवनिर्मित बाबहानी जीवन रक्षा हॉस्पिटल का उद्घाटन 22 दिसंबर को डुमरियागंज सांसद जगदंबिका पाल के हाथों होगा। इस अस्पताल के शुरू होने से क्षेत्र के लोगों को इलाज के लिए अब महंगे निजी अस्पतालों और शहर का रुख नहीं करना पड़ेगा। गरीबों और मजबूरो के लिए कम पैसों में उच्च चिकित्सा सेवा मुहैया कराई जाएगी ।
डुमरियागंज तहसील के हल्लौर स्थित नवनिर्मित बाबहानी जीवन रक्षा मेडिकल केयर हास्पिटल के सभागार में सोमवार को प्रेस वार्ता के दौरान हास्पिटल के चेयरमैन डाक्टर फकरूल हसन रिजवी ने कहीं उन्होंने कहा, "मेरा सपना क्षेत्रवासियों की सेवा करना है।"यहा के लोगो को मूल भूत सुविधाओ का मुहैया कराना है। श्री रिजवी ने कहा कि कोरोना काल में हल्लौर सहित डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के लोगों को आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं के अभाव में काफी परेशानी हुई थी। इसी को देखते हुए हल्लौर में यह मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल बनाया गया है। अस्पताल में महिला एवं शिशु सहित सामान्य चिकित्सा के साथ-साथ हर तरह की सर्जरी के लिए आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी।अस्पताल के मेडिकल टीम में अपोलो हॉस्पिटल से आए डॉक्टर गुफरान ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के अस्पतालों की आवश्यकता है ताकि लोग गंभीर बीमारियों के समय दर-दर भटकने के बजाय निकट के इस अस्पताल से सेवा ले सकें। उन्होंने कहा कि समय-समय पर देश के जाने-माने डॉक्टर समाज सेवा के क्रम में यहां पर विजिट करते रहेंगे।डॉक्टर मुशीर ने बताया कि शुरुआती दौर में अस्पताल 24 घंटे आपातकालीन सेवा एवं दस बेड के मरीजों को भर्ती करने के लिए तैयार है।उन्होंने कहा कि अस्पताल में 24 घंटे आपातकालीन सेवा
महिला एवं शिशु रोग विभाग
सामान्य चिकित्सा सभी तरह की सर्जरी कम लागत में उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सेवाएं इस अस्पताल के शुरू होने से डुमरियागंज क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी और उन्हें दूर के अस्पतालों में जाने की आवश्यकता नहीं होगी।सभी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाऐ यहा उपलब्ध कराई जाएगी। इस दौरान इंजीनियर इरशाद अहमद खान, कसीम रिजवी, तशबीब हसन, वजीहुल हसन, डॉ ग़जाला मुख्तार, डॉक्टर संतोष कुमार, डॉ महात्मा प्रसाद, सोनाली, पूजा, रक्षा कुमारी, यास्मीन बानो, मोहम्मद सलमान, सैफ अली, दानिश रिजवी, असफुल रहमान, कामरान मेहंदी, अकबर मेहंदी, अहमद अब्बास, संजू आदि मौजूद रहे।