Tranding
Mon, 07 Jul 2025 10:27 AM

मोहर्रम पर्व को लेकर पुलिस अलर्ट सुरक्षा के रहेगे कड़े इंतजाम।

सोशल मीडिया प्लेटफार्म हुड़दंगियों और अराजकतत्वों पर रहेगी पुलिस की पैनी नज़र- इत्यानंद पांडेय (थाना प्रभारी राजघाट)

ज़फर खान

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।

आगामी मोहर्रम पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए गोरखपुर पुलिस ने कमर कस ली है एसएसपी गोरखपुर डॉ गौरव ग्रोवर के निर्देश पर राजघाट थाना प्रभारी इत्यानंद पांडेय की अध्यक्षता में मोहर्रम पर्व के लेकर थाना परिसर पर एक अति महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई बैठक में राजघाट थाना क्षेत्र के सभी सम्भ्रान्त व्यक्तियों बुद्धजीवियों धर्मगुरुओं मोहर्रम पर्व के आयोजकों और इमाम बाड़े के मुतवल्लियों के साथ मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करवाने के लिए पीस मीटिंग की बैठक की गई। थाना प्रभारी राजघाट इत्यानंद पांडेय ने लोगो को संबोधित करते हुए कहाँ की जो पूर्व की परंपरा चली आ रही है उसी परंपरा के अनुरूप इस बार भी सभी लोग मोहर्रम का पर्व मनाएंगे नए स्थानों पर कोई तहाजिया या नया जुलूस नही निकालेगा थाने पर जिस इमामबाड़ा का पूर्व में रिकॉर्ड है जो पूर्व में जुलूस या इमामबाड़ा पर तहाजिया रखते है उन्ही लोगो को परमिशन रहेगी किसी भी नई परंपरा की शुरुआत अगर कोई करता है तो उसपर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। थाना प्रभारी ने राजघाट थाना क्षेत्र की जनता से अपील की है कि आपसी सौहार्द और भाईचारे के साथ सभी लोग मोहर्रम के पर्व को मनाएंगे सभी लोग इस बात पर विशेष ध्यान देंगे भी कानून व्यवस्था खराब न होने पाए अगर किसी ने भी कानून व्यवस्था खराब करने की कोशिश की तो उस पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी पुलिस की नज़र हर एक व्यक्ति पर रहेगी त्योहार पर हुड़दंग करने वाले माहौल खराब करने वालो को बख्शा नहीं जाएगा किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दे अगर किसी प्रकार की कोई परेशानी है तो फौरन पुलिस से संपर्क करें। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक टिप्पणी फ़ोटो वीडियो पोस्ट न करे ऐसा कोई काम न करे जिससे किसी की भावना आहत हो सोशल मीडिया पर भी पुलिस की नज़र बनी रहेगी। थाना प्रभारी इत्यानंद पांडेय ने थाना परिसर पर आए सभी ताजियादारों की समस्याओं व सुझाव को लेकर भी चर्चा की गयी जिसमे साफ-सफाई ,पेयजल व्यवस्था व बिजली व्यवस्था व रास्ते पर आने बाले पेड़ों व बिजली के तारो को दुरुस्त करने के विषय में भी बात की गयी सभी की समस्याओं को थाना प्रभारी ने नोट कर लिया है बहुत जल्द संबंधित विभागों को सूचना देकर हर समस्याओं का समाधान कर दिया जाएगा। बैठक में राजघाट थाने के एसएसआई जय प्रकाश यादव, टीपीनगर चौकी प्रभारी संतोष सिंह, रहमतनगर चौकी प्रभारी शशिकिरण सिंह, बसंतपुर चौकी प्रभारी राजेन्द्र सिंह, पाण्डेयहाता चौकी प्रभारी आलोक सिंह,सब इंस्पेक्टर सुरेश यादव, सब इंस्पेक्टर अंकित उपाध्याय, सब इंस्पेक्टर अनूप सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
38

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap