Tranding
Mon, 07 Jul 2025 12:25 PM
राजनीति / Nov 18, 2024

गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने किया रोड शो,बोले सीसामऊ मे न कोई बटेगा और न ही कटेगा।

हफ़ीज अहमद खान

कानपुर नगर उत्तर प्रदेश।

चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सोमवार को सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी के समर्थन में गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने भारी भरकम रोड शो किया।रोड शो के दौरान जगह -जगह लोगों ने पुष्प वर्षा कर उनका भव्य स्वागत किया। रवि किशन ने कहा कि सीसामऊ मे न कोई बटेगा और न कटेगा

रोड शो बृजेन्द्र स्वरूप पार्क से दोपहर को शुरू हुआ।रोड शो मे सबसे आगे सैकडों की तादाद में हाथो मे भाजपा का झंडा थामे भाजपाई गगनभेदी नारे लगाते चल रहे थे। ठीक इसके पीछे रथनुमा भाजपाई झंडे बैनरों से सजे डीसीएम मे रवि किशन के साथ प्रत्याशी सुरेश अवस्थी, सांसद रमेश अवस्थी, क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल,उत्तर दक्षिण जिलाध्यक्ष दीपू पांडेय, शिवराम सिंह, प्रभारी अनूप गुप्ता, विधायक महेश त्रिवेदी, नीलीमा कटियार, सुरेन्द्र मैथानी सवार थे।रोड शो का लोगों ने जगह जगह पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया।रोड शो सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र के कई मुहल्लों से होता हुआ रायपुरवा पार्क में समाप्त हुआ। रवि किशन के रोड शो में शामिल होने के लिए मुस्लिम भी बड़ी संख्या में पहुंचे।रवि किशन ने मुसलमानों से भी वोट मांगे और कहा कि भाजपा सभी समुदायों की पार्टी है। रोड शो में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। रवि किशन ने ब्रजेंद्र स्वरूप पार्क, कमिश्नर बंगला, ग्वालटोली और रामबाग के क्षेत्रों से गुजरते हुए लोगों से वोट मांगे। रोड शो के अंत में उन्होंने रायपुरवा रामलीला पार्क में एक जनसभा को संबोधित किया। रवि किशन ने कहा, सीसामऊ की जनता के लिए यह मौका बहुत शानदार है। हमें एकजुट होकर वोट देना है। भाजपा सरकार ने प्रदेश में विकास के कई कार्य किए हैं और हमें फिर से मौका देने की जरूरत है। उन्होंने आगे कहा, अयोध्या के अपमान का बदला सभी हिंदू उपचुनाव में लेने जा रहे हैं। हमें एकजुट होकर वोट देना है। 

प्रमुख रूप से संजय कटियार, प्रकाश वीर आर्य, लखन ओमर,अखिलेश अवस्थी,दिलीप सिंह, अरूण कुमार बाजपेयी, दिव्यांशु बाजपेयी, दीपू पासवान आदि रहे!

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
49

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap