Tranding
Mon, 07 Jul 2025 11:49 AM

राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर समाहरणालय सभाकक्ष में संगोष्ठी का हुआ आयोजन।

शहाबुद्दीन अहमद

बेतिया, बिहार

राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर आज समाहरणालय सभाकक्ष में जिला प्रशासन द्वारा जिला सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय के तत्वाधान में कार्यक्रम/संगोष्ठी का आयोजन किया गया। 

अपर समाहर्ता,राजीव कुमार सिंह,वरीय उप समाहर्ता-सह-जिला सूचना एवं जनसम्पर्क पदाधिकारी, रोचना माद्री,परीक्ष्यमान वरीय उप समाहर्ता,नगमा तबस्सुम, वरिष्ठ पत्रकार,अजय कुमार मिश्र,मोहन सिंह,अमानुल हक द्वारा संयुक्त रूप से कार्यक्रम/संगोष्ठी का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्जवलित कर किया गया।प्रेस का बदलता स्वरूप (चेंजिंग नेचर ऑफ प्रेस) विषय परआयोजित परिचर्चा में उपस्थित मीडिया कर्मी, प्रतिनिधिगणों ने अपने-अपने मंतव्य दिए। मीडिया प्रतिनिधि अजय कुमार मिश्र,मोहन सिंह,डॉ0 अमानुल हक, ब्रजभूषण कुमार,संजय कुमार राव,नीरज कुमार मिश्रा, मनीष पोद्दार,शकीलअहमद, रोहित पाठक, आफताब रौशन,दिलशादअहमद,सत्यम सिंघानिया,विनय कुमार सहित अन्य मीडिया प्रतिनिधिगणों ने चेंजिंग नेचर ऑफ प्रेस विषय परअपनी बात रखी। इस दौरान मीडिया ट्रायल, आर्टिफिशियल एंटलीजेंस आदि विषयों पर विस्तृत परिचर्चा हुई।इसअवसर पर अपर समाहर्ता,राजीव कुमार सिंह द्वारा जिला प्रशासन की ओर से उपस्थित मीडिया प्रतिनिधिगणों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनका स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि समाज का सबसे बड़ाआईना है पत्रकारिता। समाज कीअच्छाईयों,बुराईयों का प्रतिबिंब है पत्रकारिता। समाज में हुए बदलाव में पत्रकारिता का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।समाज के हर व्यक्ति तक मीडिया की पहुंच है,उन्होंने कहा कि मीडिया प्रतिनिधिगण इस जिले में पत्रकारिता को नयेआयाम तक ले जाएं।वरीय उप समाहर्ता-सह-जिला सूचना एवं जनसम्पर्क पदाधिकारी, रोचना माद्री ने उपस्थित सभी मीडिया प्रतिनिधिगणों का स्वागत करते हुए उन्हें राष्ट्रीय प्रेस दिवस केअवसर पर बधाई और शुभकामनाएं दी।

Karunakar Ram Tripathi
33

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap