जिले के पैक्स में गेहूं की खरीदारी,बिक्री नहीं होना आश्चर्यजनक।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया,पश्चिमी चंपारण, बिहार।
पैक्स एवं एफसीआई गोदाम में गेहूं की खरीदारी,बिक्री का प्रबंध किया गया है,जहां किसानों के द्वाराअपनी फसल को खरीदा व बेचा जाता है, खरीदे गएअनाजों के दाम निर्धारित मूल्य पर भुगतान किया जाता है। पैक्स और एफसीआई गोदाम में किसानों के जरिए खरीदा गया धान, गेहूं का भुगतान निर्धारित मूल्य तालिका से किया जाता है। इस जिला में,पैक्स के माध्यम से किसानों से गेहूं की खरीदारी शून्य के बराबर है,इसके लिए विभाग के द्वारा भारी दबाव बनाया जा रहा है,ताकि निश्चित समय केअंदर किसानों से गेहूं की खरीदारी,बिक्री की जा सके। राज्य सरकार ने इस जिला में गेहूं की खरीदारी नहीं करने पर आश्चर्य व्यक्त किया है। सरकार का कहना है कि यह जिला धन और गेहूं के उपज के लिए प्रसिद्ध है,फिर भी इस जिला में पैक्स के माध्यम से गेहूं की खरीदारी नहीं होना खेदजनक है।