तेल टैंकर में छुपा कर ला रहे 1010 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद,एक गिरफ्तार
जप्त शराब झारखंड की राजधानी रांची से लाई जा रही थी बोधगया
रिपोर्ट:विनोद विरोधी
गया, बिहार
उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने जिले के डोभी स्थित समेकित जांच चौकी से तेल टैंकर में छुपा कर ला रहे 1010 लीटर अवैध विदेशी शराब जप्त किया गया है।जप्त शराब रांची से लाई जा रही थी और डिलीवरी जिले के बोधगया में देना था।इस सिलसिले में वाहन चालक को गिरफ्तार किया गया है।इस आशय की पुष्टि करते हुए उत्पाद विभाग के मगध रेंज के सहायक उत्पाद आयुक्त प्रिया रंजन ने बताया कि बीते 23 मार्च 2025 को पड़ोसी राज्य झारखंड की राजधानी रांची से एक महिंद्रा बोलेरो मिनी तेल टैंकर में छुपा कर ला रहे 1010 ली. विदेशी शराब जप्त किया गया है। शराब के साथ जप्त मिनी टैंकर का नंबर बीआर06 जीसी/ 4993 है।उन्होंने बताया कि जप्त शराब पर केवल उत्तर प्रदेश में बिक्री हेतु अंकित है। वहीं जप्त 180एम एल बोतल वाली शराब पर 170 रुपए मूल्य अंकित है।इस प्रकार जप्त शराब का बाजार मूल्य करीब 10 लाख रुपए से ज्यादा की बताई जा रही है। उन्होंने बताया कि इस मामले में वाहन चालक गणेश कुमार (उम्र 27)वर्ष को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार चालक वैशाली जिले के गौरोल थाना क्षेत्र के मथना मिलिक गांव का रहने वाला है। जांच चौकी पर छापेमारी दल में शामिल उत्पाद विभाग के अधिकारियों में निरीक्षक राम प्रीति कुमार, प्रभात कुमार, सहायक अवर निरीक्षक विक्की कुमार, विजय कुमार के अलावे सैप बल एवं होमगार्ड के जवान शामिल थे।