बिजली के करंट लगने से एक युवक की हुई मौत।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
बिजली के चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई, संवाददाता को घटना के बारे में पता चला है कि बैरिया थाना क्षेत्र के मथौली हरिजन टोली गांव में एक युवक अपने घर में बिजली का तार जोड़ रहा था,तभीअचानक बिजली के करंट के चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना के सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज पूरे मामले की जात पड़ताल में जुट गई है। मृतक के पहचान बैरिया थाना क्षेत्र के माथौली हरिजन टोली निवासी,जवाहर राम के 17 वर्षीय पुत्र,रामबाबू कुमार के रूप में की गई है।स्थानीय लोगों ने संवाददाता को बताया कि रामबाबू अपने घर में बिजली का तार जोड़ रहा था, इस दौरान वह तार के चपेट में आ गया,जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई, जबकि आनंन फानन में परिजनों ने उसे गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवाया,जहां डॉक्टरों ने देखते ही मृत् घोषित कर दिया।
बैरिया थानाअध्यक्ष ने संवाददाता को बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर जीएमसीएच में पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को हवाले कर दिया गया।मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।