तेज रफ्तार हाईवा ने कार में मारी टक्कर,युवा उद्यमी की हुई मौत, फैली सनसनी।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
शहर के एक प्रतिष्ठित युवा उद्यमी का बेतिया चनपटिया मुख्य मार्ग में एक तेज रफ्तार हाईवा ने ओम साईंऑर्गेनिक राइस मिल के मालिक,वेदांत गोयनका की इनोवा कार में टक्कर मार दी,जिसमें उद्यमी वेदांत गोयनका का गंभीर रूप से जख्मी हो गए,गंभीर स्थिति में उनकी बेहतर चिकित्सा के लिए पटना रेफर कर दिया गया,लेकिन परिजन उनकी बिगड़ती स्थिति को देखते हुए मोतिहारी के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया,जहां वे जिंदगी और मौत से जूझते रहे,उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था,जहां शाम 6:30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार,शहर के प्रमुख व्यवसाय,मनोज गोयनका के बड़े पुत्र 27 वर्षीय युवा उद्यमी,वेदांत गोयनका का कुमारबाग औद्योगिक क्षेत्र स्थितअपने ओम साई ऑर्गेनिक राइस मिल से अपनी इनोवा कार से बेतिया लौट रहे थे,इसी दौरान कुमार बाग थाना क्षेत्र के उपाध्यटोला के नजदीक एक तेज रफ्तार हाईवा ने धक्का मार दिया,धक्के से कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई,जिसमें बैठे गोयंका गंभीर रूप से जख्मी हो गए,उनके कार का चालक ने परिजनों को सूचना देते हुए बेतिया के निजी नर्सिंग होम में लाया,जहां प्राथमिक चिकित्सा के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया। घटना के सूचना पाकर शहर के लोगों का अस्पताल पहुंचने लगे, अस्पताल में अपार भीड़ जमा हो गई,इस घटना के बाद हाईवा चालक हाईवा लेकर फरार होने में कामयाब हो गया।