न्यायालय के आदेश पर पत्नी को भरण पोषण की राशि नहीं देने पर पति की घर की हुई कुर्की।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार
न्यायालय का आदेश नहीं मानना पति को बहुत महंगा पड़ा,पति के घर के कुर्की जपती भी हो गई। घटना के संबंध में संवाददाता को पता चला है कि कंगाली पुलिस ने कटिया मठिया गांव के परशुरामपुर में परिवार न्यायालय के निर्देश पर पति की घर की कुर्की जपती किया गया। दंडाधिकारी सह अंचल अधिकारी,प्रिया आर्याणि के नेतृत्व में पुलिस ने परशुरामपुर के मिस्टर मियां के घर की कुरकी जपती की गई है,सभी सामानों को जप्त कर पुलिस थाना ले गई है। थानाअध्यक्ष कपिल अजहर ने संवाददाता को बताया कि कुर्की जपती की कार्रवाई परिवार न्यायालय के आदेश पर की गई है,इसमें मिस्टर मियां के द्वारा अपनी पत्नी गुलजहां खातून के लिए 6 लाख की राशि देने काआदेश कोर्ट से निर्गत किया गया था, लेकिन उसने यह राशि अपनी पत्नी को नहीं दिया,2017 से यह राशि बकाया चल रहा था, जिसे लेकर कोर्ट ने पति के घर की कुर्की जपती करने का आदेश जारी किया, अंचल अधिकारी आर्याणीय ने संवाददाता को बताया कि इस कार्रवाई में आरोपित के घर से एक ट्रैक्टर ट्राली, मिट्टी काटने वाला लोडर, कपड़ा सिलाई मशीन, चौकी, दरवाजे का चौखट, खिड़की आदि सामान जप्त किया गया है।