Tranding
Mon, 07 Jul 2025 09:37 AM

परिवार परामर्श केंद्र के सदस्यों ने टूटने के कगार पर पति-पत्नी के रिश्ते को आपसी सूझबूझ और उचित काउंसिल से पटरी पर लाया गया।

सेराज अहमद कुरैशी

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।

महिला थाना गोरखपुर स्थित परिवार परामर्श केंद्र के सदस्यों द्वारा टूटने के कगार पर पहुंच चुके पति-पत्नी के रिश्ते को आपसी सूझ-बूझ और उचित काउंसलिंग के माध्यम से पटरी पर लाया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के निर्देशानुसार परिवार परामर्श केन्द्र जनपद गोरखपुर की टीम द्वारा प्रथम पक्ष सरस्वती व द्वितीय पक्ष राम सनेही में लागातार सतत् काउंसलिंग कर पति-पत्नी के बीच मनमुटाव को समाप्त करवाया गया, पति व पत्नी व उनके परिवारवालों को समझा बुझाकर फिर से एक किया गया । ज्ञातव्य हो कि पति-पत्नी व उनके परिवारवाले हसीं खुशी एवं बिना दबाव के एक दूसरे के साथ रहने को राजी हो गये हैं । पति-पत्नी आज के बाद अपनी सारी जिम्मेदारी एक साथ मिलकर निभाएंगे । 

     उक्त प्रकरण में काउंसलर श्री वशिष्ठ राय, डॉ विकास मणि त्रिपाठी, डॉ प्रियंका त्रिपाठी, श्री अवनीश चौधरी, श्री अमन सिंह परिवार परामर्श केंद्र प्रभारी उ0नि0 श्रीमती राजकुमारी शुक्ला, मु0आरक्षी कौशल्या चौहान, मु0आरक्षी रेनु उपाध्याय, आरक्षी शिखा श्री की भूमिका सराहनीय रही ।

Jr. Seraj Ahmad Quraishi
47

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap