हाथ धुलाई दिवस पर बच्चों ने सिखा हैंडवाश की कला।
शहाबुद्दीन अहमद
बेतिया, बिहार।
हाथ धुलाई दिवस पर, विद्यालय के बच्चों ने हैंडवॉश के माध्यम से हाथ धोने की कला को सीखा। रोटरी क्लब बेतिया सेंट्रल द्वारा हैंडवाश डे केअवसर पर बच्चों को हाथ धोने की प्रक्रिया बताई, इसकी जानकारी देते हुए संवाददाता को इसकेअध्यक्ष, विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि राष्ट्रीयकृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय में बच्चों के हाथों में लिक्विड हैंडवॉश दिया, बताया कि किस तरह से हाथ धोना चाहिए ।
कोषाध्यक्ष,रोटेरियन डॉक्टर शीला रंजन ने संवाददाता को बताया कि गंदगी के कारण बच्चे अकसर बीमार हो जाते हैं,इसके मूल कारणों में एक कारण है हाथ नहीं धोना, सभी को खाने के पहले और शौच से आने के बाद साबुन या लिक्विड हैंडवॉश से हाथ जरूर धोना चाहिए,इस दौरान रोटी क्लब ने विद्यालय को हैंड वॉश दिया,आगे भी देने का आश्वासन दिया। मौके पर स्कूल के प्रधानाध्यापक, अशोक झा,प्रवीन पाठक एवं सभी शिक्षक मौजूद थे ।