वृक्षों को रक्षा सूत्र बांधकर बचाने का संकल्प।
हफ़ीज अहमद खान
कानपुर नगर, उत्तर प्रदेश।
पर्यावरण सुरक्षा संस्थान एवं नेचर क्लब द्वारा रक्षाबंधन के पावन अवसर पर हर वर्ष की भांति इस बार भी वृक्षों को रक्षा सूत्र बांधकर बचाने का संकल्प कार्यक्रम सरसैया घाट पर संपन्न हुआ इस अवसर पर बोलते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष सुनील बजाज ने कहा कि रक्षा सूत्र बांधकर पेड़ों को बचाने का संकल्प लिया गया है हम सबको अपने जीवन में पेड़ लगाना भी चाहिए और उन्हें बचाना भी चाहिए नमामि गंगे विभाग भाजपा उत्तर प्रदेश के प्रदेश संयोजक पर्यावरण सुरक्षा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कृष्णा दीक्षित बड़े जी ने कहा कि विगत 30 वर्षों से लगातार संस्थान वृक्षों को बचाने के लिए रक्षा सूत्र बांधकर संकल्प कार्यक्रम करता है जिससे कि लोगों के अंदर जन जागरण हो सके आज पीपल,नीम, बरगद बेलपत्र नींबू सहित 11 वृक्षों को राखी बांधकर बचाने का संकल्प लिया गया कार्यक्रम का संचालन अभिषेक पांडे ने किया प्रमुख रूप से मार्शल मिश्रा अनिल शर्मा मोहन दिझित विनायक दीक्षित अनंत अमन तिवारी फरहान अतुल गुप्ता अनूप चौधरी सहित प्रमुख कार्यकर्ता गण उपस्थित थे!