Tranding
Sun, 20 Apr 2025 01:33 AM

सैय्यद दानिश अखिल भारतीय उलेमा बोर्ड के युवा प्रदेश अध्यक्ष बनें।

हमजापुर, बिहार।

बिहार के हमज़ापुर निवासी सैय्यद दानिश को अखिल भारतीय उलेमा बोर्ड ने बिहार प्रदेश का युवा अध्यक्ष नियुक्त किया। ये नियुक्ति अखिल भारतीय उलेमा बोर्ड के राष्ट्रीय महासचिव अल्लामा बुनई हसनी ने की। इस नियुक्ति के बाद सैय्यद दानिश ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता है युवा मुसलमानों को सियासी रूप से मज़बूत करना साथ ही उनके शिक्षा व रोज़गार के अवसर पैदा करवाना। उन्होंने कहा कि सियासी पार्टियों ने मुसलमानों को बरगला कर सिर्फ़ उनका वोट हासिल किया है और बदले में उन्हें सच्चर कमिटी की रिपोर्ट मिली। उन्होंने कहा कि जिस क़ौम की किताब का पहला लफ़्ज़ ही इक़रा है वो क़ौम आज भारत की सबसे अनपढ़ क़ौम बन गयी और किसी मुसलमान को इससे फ़र्क़ नहीं पड़ता। उन्होंने कहा कि मुसलमानों को इस्लाम के मुताबिक़ ज़िन्दगी गुज़ारनी होगी तभी उनकी बदहाली दूर होगी। सैय्यद दानिश ने अखिल भरतीय उलेमा बोर्ड के प्रवक्ता बादशाह खान का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस उम्मीद से उन्होंने ये बड़ी जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है वो ईमानदारी और मेहनत से इसे करेंगे और बिना भेदभाव समाज के हर वर्ग व समुदाय के लोगों की बेहतरी के लिए कोशिश करेंगे।

India khabar
48

Leave a comment

logo

Follow Us:

Flickr Photos

© Copyright All rights reserved by Bebaak Sahafi 2025. SiteMap